गर्मियों के समय में रेडियटर को साफ़ करवाए और अच्छे कूलेंट का उपयोग करे
गर्मियों में पानी की जगह कूलेंट का ही उपयोग करे जिससे ट्रेक्टर गर्म नहीं होगा
रेडिएटर के पहले लगी जाली को अच्छे से साफ कर ले ताकि हवा आसानी से अंदर जा सके
ट्रेक्टर के इंजन आयल को चेक करें और सही समय पर उसको बदले और गेज की मिला ले
गर्मियों के समय में ट्रैक्टर घूप में ज़्यदा गर्म हो जाता है जिससे ट्रेक्टर का माइलेज कम हो जाता है
इसलिए इस बात का ध्यान दे की ट्रेक्टर का उपयोग सुबह या साम के समय करें
ट्रेक्टर को उपयोग में लेने से पहले ट्रेक्टर में अच्छी तरह से ग्रीसिंग करें
खेती में धुल मिट्टी बहुत उड़ती रहती है जिससे ट्रैक्टर के डीजल टैंक में गन्दगी जमा हो जाती है इसलिए ट्रेक्टर के डीजल फिलटर को चेक कर ले
ट्रेक्टर का उपयोग जरुरत के हिसाब से सही गियर में करें जिससे ट्रेक्टर अच्छा मिलगे देगा
गर्मियों के समय में ट्रेक्टर के ब्रेक को भी चेक कभी कभी ब्रेक फसने लगते है जिससे माइलेज कम हो जाता है