जी हां दोस्तों आपने सही पढ़ा बहुत जल्द महिंद्रा को पीछे कर सकती है यह कंपनी
अप्रैल महीने की सेल रिपोर्ट सभी कंपनियों ने जारी कर दी है जिसमें यह देखा गया है कि यह कंपनी महिंद्रा से बस एक कदम पीछे है
काफी दिनों से महिंद्रा सबसे अधिक ट्रैक्टर बेचें के सबसे आगे चल रही है पर अब लग रहा है महिंद्रा पीछे जाने वाली है
कंपनी ने अप्रैल में 9228 ट्रैक्टर बेचकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है जो की महिंद्रा के बहुत करीब है
अप्रैल महीने में इस कंपनी का ट्रैक्टर बाजार में 19.48% कब्जा हो गया है
इस कंपनी की सेल बढ़ाने से सबसे ज्यादा फायदा महिंद्रा को ही होने वाला है
यह कंपनी महिंद्रा की अधिपत्य में आती है और इसका नाम है स्वराज, अब ऐसा लगता है महिन्द्रा ने अपना जादू इस कंपनी पर चला दिया