महिंद्रा ट्रैक्टर की जुलाई की सेल रिपोर्ट जारी हो गई है जिसमे महिंद्रा ने कमाल कर दिया है
कई सालों से महिंद्रा भारत में सबसे अधिक ट्रेक्टर बेचने वाली कंपनी बानी हुई है
देश के साथ साथ महिंद्रा ने निर्यात में 61 % की तेजी दर्ज की है जो की अपने आप में एक कीर्तिमान है
महिंद्रा ने जुलाई में 1622 ट्रैक्टर निर्यात करके एक रिकॉर्ड बनाया है उसके साथ साथ घरेलु बजार में भाई अच्छी तेजी दिखाई है
घरेलु बजार और निर्यात में महिंद्रा ने आठ प्रतिशत की तेजी दर्ज की है
वही पीछले साल के चार महीनो की तुलना में इस साल पाँच प्रतिशत की तेजी दर्ज की है
महिंद्रा ने जुलाई 2024 में 25587 ट्रैक्टर बेचें है जो की जुलाई 2023 की तुलना में 6 प्रतिशत अधिक है
महिंद्रा ने घरेलु और विदेशी निर्यात में कुल 27209 ट्रैक्टर बेचे है
महिंद्रा ने इस साल चार महीनो में 142517 ट्रैक्टर की बिक्री की है जो अपने आप में एक रिकार्ड है