कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संसद में यह दावा किया है की सरकार किसानो की इन फसलों का पूरा उत्पादन खरीदने को त्यार है।
सरकार ने किसानो की msp बढ़ाने की बात भी कही और आकड़े गिनाते हुए कृषि मंत्री ने अपनी बात रखी।
हाल ही में सरकार ने मूंग , उड़द और अन्य फसलों पैर msp बड़ाई थी उसके साथ किसानो की आय बढ़ाने की बात कही गई।
भारत में दालें तीन सीजन में उगाई जाती है , रबी , खरीफ और जायद।
जायद यानि गर्मियों 80 % तक किसान उड़द और मूंग उगता है जिसको सरकार खरीदती है।
इसके साथ कृषि मंत्री ने किसानो की कपास खरीद के भी आकड़े रखे।
जायद यानि गर्मियों 80 % तक किसान उड़द और मूंग उगता है जिसको सरकार खरीदती है।
सरकार ने जो खरीदी में बढ़ोतरी की है उसको कर्षि मंत्री ने आकड़ों में बताया।
इसके साथ सरकार ने यह कहा की किसानो की मूंग , उड़द और मसूर की 100 % उपज सरकार खरीदने के लिए त्यार है।