सबसे पहले यह तय कर ले की आप को बड़ा ट्रेक्टर चाहिए या छोटा ? अपनी जरुरत के हिसाब से फैसला ले
अपने खेत के साथ साथ आप किराये से भी ट्रैक्टर चला सकते है इसलिए इसपर भी विचार करे
मिट्टी की हार्डनेस के अनुसार ट्रैक्टर का चुनाव करे , अगर आप के यहाँ की मिट्टी मुलायम , भुरभरी है तो आप काम hp का ट्रेक्टर ले सकते है
जिस कंपनी के पार्ट्स या सर्विस सेण्टर आप के गॉव से पास हो उसको ज्यादा महत्व दे जिससे बाद में दिक्कत न हो
ट्रेक्टर लेते समय लोन और अपने बजट का ध्यान अवश्य दे क्यों की खेती में फायदा नुकसान के खतरे ज्यादा होते है