आज हम आपके लिए एक आधुनिक कृषि यंत्र लेकर आए हैं जो किसानों के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है यह कृषि यंत्र है ट्राली में गेहूं भरने की मशीन।
जिस प्रकार से भारत में मजदूर शहर की ओर पलायन कर रहे हैं जिससे गांव में मजदूरों की समस्या उत्पन्न होती जा रही है, ऐसे में खेती करना मशीनों पर आधारित होता जा रहा है इसलिए हर कार्य के लिए नई-नई मशीन का भी निर्माण हो रहा है।
ट्राली में गेहूं भरने की मशीन
यह एक आधुनिक कृषि यंत्र है जिसकी सहायता से किसान अनाज अथवा गेहूं को ट्राली में भरते हैं ,इसका उपयोग किसान गेहूं को मंडी ले जाते हुए अथवा साइलो केंद्र ले जाने के लिए किया करते हैं।
जैसा कि देखा गया है की गेहूं में हार्वेस्टर का अधिक उपयोग होता है और किसान अपना गेहूं काट कर एक जगह इक्ठ्ठा कर लेते और जब खरीदी चालू हो जाती है तो उसको सीधा मंडी में ले जाते हैं जिससे किसान की लागत कम होती है।
अगर किसान गेहूं को वारदाने में भरवाएगा तो अधिक मजदूरी लगेगी ,इस मजदूरी से निजात दिलाने और मजदूरों की समस्या को दूर करने के लिए गेहूं भरने की मशीन काफी लाभकारी साबित होती है।
ट्राली में गेहूं भरने की मशीन बिजली से चलने वाली
ट्रॉली में गेहूं भरने वाली मशीन के एक छोर पर इलेक्ट्रिक मोटर लगी होती है और इसमें एक लंबा पाइप जुड़ा होता है जिसको गेहूं अथवा अनाज के ढेर में दवा दिया जाता है और इसमें लगा हुआ स्प्रिंग मोटर की मदद से घूमता है और अनाज पाइप से ट्राली तक पहुंच जाता है।
अलग-अलग पाइप और स्प्रिंग के हिसाब से गेहूं भरने की क्षमता अलग-अलग होती है इसमें 5एचपी, 3 एचपी और 7 एचपी तक की मोटर लगी हुई होती है।
पाइप की लंबाई मोटर की क्षमता पर निर्भर करती है जितनी बड़ी मोटर लगी होगी और पाइप का मुंह जितना बड़ा होगा ट्राली उतनी जल्दी भर जाती है फिर भी एक ओसत ट्रॉली भरने में 30 मिनट से लेकर 1 घंटे का समय लगता है।
ट्रैक्टर से चलने वाली गेहूं भरने की मशीन
दोस्तों जहां पर बिजली की समस्या होती है वहां पर ट्रैक्टर से चलने वाली मशीन का उपयोग किया जाता है इसमें एक स्टैंड बनाया जाता है और ट्रैक्टर को pto सॉफ्ट से जोड़ दिया जाता है इसमें बिजली की समस्या नहीं आती है पर इसमें काम करने में थोड़ी अधिक लागत आती है।
ट्रैक्टर वाली मशीन में ताकत की कोई कमी नहीं रहती है इसलिए इसकी काम करने की क्षमता बहुत अधिक रहती है और इसका पाइप कितना भी बड़ा हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है और यह आसानी से ट्रॉली भर देती है।
ट्राली में गेहूं भरने की मशीन की कीमत
दोस्तों ट्राली में गेहूं भरने की मशीन की कीमत उसकी पाइप की लंबाई पर निर्भर करती है सबसे कम क्षमता वाली मशीन की कीमत₹25000 से शुरू हो जाती है और अधिकतम कीमत 75000 तक जाती है इसमें इलेक्ट्रिक मोटर की कीमत अलग से देनी होती है।
दोस्तों ट्रैक्टर से चलने वाली मशीन की कीमत 50000 से शुरू होती है क्योंकि इसमें गियर बॉक्स लगा होता है और इसमें ज्यादा लोहे का उपयोग किया जाता है इस वजह से यह थोड़ी महंगी आती है पर इसकी क्षमता बहुत अधिक होती है। पाइप की लंबाई और चौड़ाई के अनुसार इसकी कीमत भी बढ़ती जाती है।
अगर किया यह काम तो 10 मिनिट में हो जाती है मसीन खराब
दोस्तों वैसे तो यह मशीन चलाने में बहुत ही सरल है पर इसमें कुछ विशेष सावधानी बरतनी पड़ती है नहीं तो यह मशीन कुछ ही समय में खराब हो जाती है।
इस मशीन में लाईलोन का पाइप उपयोग में लिया जाता है जिसकी वजह से यह पाइप फटने का खतरा अधिक रहता है और चलाते समय अगर यह मशीन खाली चल जाए तो 10 मिनट में ही पाइप फट जाता है और मशीन के साथ आने वाले पाइप की कोई गारंटी अथवा वारंटी नहीं आती है।
अगर आप इसका ध्यान नहीं रखेंगे तो यह मशीन 10 मिनट में ही खराब हो सकती है इसलिए चालने से पहले यह आप सुनिश्चित कर लें कि किसी भी स्थिति में मशीन खाली ना चले।
मशीन के साथ आने वाली गारंटी
मशीन में फ्रेम और गियर बॉक्स की गारंटी अलग-अलग कंपनियों के हिसाब से अलग-अलग होती है किसी कंपनी की मासीन में 6 महीने की तो किसी में एक साल की गारंटी आती है ,पर इस मशीन में उपयोग होने वाले पाइप और स्प्रिंग की गारंटी कोई भी कंपनी नहीं देती है इसलिए इस मशीन का प्रयोग बड़ी सावधानी से करना चाहिए।
निष्कर्ष
दोस्तों यह मशीन गेहूं उगाने वाले किसानों के साथ-साथ धान के लिए भी बहुत उपयोगी है इस मशीन से किसानों की मजदूर वाली समस्या पूर्णता समाप्त हो जाती है जिससे किसानों को ट्रॉली भरने के लिए ज्यादा मजदूर की जरूरत नहीं पड़ती है अगर किसान को मजदूर नहीं भी मिलते तो इस मशीन को चलाने में केवल एक या दो मजदूरों से काम चल जाता है और यह मशीन 1 घंटे में पूरी ट्रॉली भर देती है जिससे किसान की लागत बचती है और साथ-साथ समय भी बचता है।
पर इस मशीन के साथ सावधानी बरतना बहुत जरूरी है अगर इसमें कोई ठोस पदार्थ चला गया या मशीन खाली चल गई तो यह मशीन तुरंत खराब हो जाती है जिससे किसान को बहुत नुकसान हो जाता है और साथ-साथ उसका कर भी पूरा नहीं हो पाता इसलिए इस मशीन को चलाने में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
ऐसी छोटी-छोटी और आधुनिक मशीनों से ही आने वाले समय में खेती बाड़ी करना आसान हो जाएगा और खेती लाभ का धंधा बन जाएगी पिछले कुछ सालों में छोटी-छोटी कंपनियों ने खेती से जुड़े हुए अनेक कृषि यंत्र बना है जिनके अलग-अलग उपयोग है और जो किसान की मदद पड़ी अच्छे से कर रहे हैं जिसमें यह मशीन विशेष भूमिका निभाती है।
यह भी पढ़ें
स्वराज 855 4×4 price और अन्य जानकारी : इस ट्रैक्टर ने उड़ाई कुबोटा और जॉन डियर की नीद
स्वराज हार्वेस्टर की कीमत और अन्य जानकारी
प्लाऊ कृषि यंत्र Price ,प्रकार और अन्य जानकारी
Battery Wala Tractor Price And Features | Electric tractor 45 hp
50 एचपी का सबसे सस्ता ट्रैक्टर कीमत और अन्य जानकारी