ट्रैक्टर कृषि में उपयोग होने वाला एक महत्वपूर्ण उपकरण है, इसके बिना कृषि संभव नहीं है , ट्रैक्टर ने कृषि को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है।
पहले जिस काम को करने में कई दिन लग जाते थे आज वह काम बहुत आसानी से किया जा सकता है, ट्रैक्टर किसान की रीड की हड्डी बन चुका है ,ट्रैक्टर के आने से किसान की मेहनत बहुत कम हो गई है ।भारतीय कृषि के सुधार में ट्रैक्टर का अमूल योगदान है ।
ट्रैक्टर का महत्त्व
भारतीय कृषि में ट्रैक्टर का विशेष महत्व है, ट्रैक्टर ने कृषि सेक्टर में एक क्रांतिकारी बदलाव किया है जिसने कृषि को लाभ का धंधा बना दिया है ।
ट्रैक्टर ने किसानों की बहुत प्रकार से मदद की है ,पहले जिन क्षेत्रों में कृषि करने में अधिक कठिनाई जाती थी वहां पर भी ट्रैक्टर ने अपना कमाल दिखाया है ।
आजकल खेती के साथ-साथ बागवानी के लिए भी छोटे-छोटे ट्रैक्टरों का उपयोग होने लगा है ,पूरी तरह से किसान अब ट्रैक्टर पर आश्रित है चाहे उसे खेत में बुवाई करनी हो ,खेत को साफ करना हो ,अपनी फसल को घर लाना हो अथवा फसल को बेचने जाना हो, इसके साथ-साथ खेत में खरपतवार छिड़काव ,कीटनाशक छिड़काव इत्यादि के लिए भी ट्रैक्टर का उपयोग होता है ।
ट्रैक्टर का उपयोग
ट्रैक्टर का निम्न प्रकार से उपयोग होता है
कृषि में उपयोग
ट्रैक्टर खेती में बुवाई ,जुताई से लेकर फसलों को काटने तक में काम आता है , ट्रैक्टर के द्वारा फसल पर खरपतवार नाशक और कीटनाशक का भी छिड़काव होने लगा है ।
इसके साथ-साथ ट्रैक्टर अन्य प्रकार के कार्य भी करता है, चाहे वह रोटरी चलना हो या फिर खेत में पिलाओ करना हो ,इसके साथ-साथ आधुनिक उपकरण जैसे कि कंप्यूटर लेवलर लगाकर खेत को समतल करने में भी ट्रैक्टर का उपयोग होने लगा है ।
धीरे-धीरे भारत में बढ़ती विज्ञान के उपयोग से ट्रैक्टर के अनेक अटैचमेंट आने लगे हैं जो कि किसान की विभिन्न विभिन्न समस्याओं का समाधान करने में सक्षम है ।
सब्ज़ी और उद्यान
छोटे-छोटे किसान जो की सब्जी लगाकर अपना गुजारा करते हैं उनके लिए भी ट्रैक्टर एक महत्वपूर्ण उपकरण बन गया है ,
बाजार में आज बहुत छोटे ट्रैक्टर उपलब्ध है जो 15 एचपी से लेकर 40 एचपी पावर जेनरेट करते हैं ,इन ट्रैक्टरों का उपयोग सब्जी उगने में किया जाता है ।
छोटे ट्रैक्टरों के उपयोग से सब्जी की कतार में 4 फुट का अंतर दिया जाता है जिसके बीच में यह ट्रैक्टर बड़ी आसानी से ऑपरेट किए जाते हैं, जिससे फसल पर कीटनाशक का छिड़काव बहुत आसानी से करते हैं ,
इसके साथ-साथ फसल की हार्वेस्टर में भी यह बहुत मदद करते हैं, बीच में जो जगह बच जाती है उसमें खरपतवार को नष्ट करने के लिए भी इन ट्रेक्टर का उपयोग होता है ।
परिवहन
किसान परिवहन में भी ट्रैक्टर का बहुत उपयोग करते हैं, अपनी फसल को बेचने के लिए मंडी तक ले जाने के लिए ट्रैक्टर का सर्वाधिक उपयोग होता है ।
इसके साथ-साथ फसलों से निकलने वाली भूसे को एक जगह से दूसरे जगह पर रखने के लिए ट्रैक्टर का उपयोग किया जाता है ,छोटे-छोटे ट्रैक्टरों का उपयोग सब्जियों को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने में किया जाता है ।
ट्रैक्टर किसान के लिए परिवहन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है ,सारे किसान भाई अपनी फसल से लगाकर बीज को लाने और ले जाने में ट्रैक्टर का ही उपयोग करते हैं ।
सिंचाई के लिए
बहुत से किसान जिनके पास उपयुक्त सिंचाई के साधन नहीं होते हैं वह ट्रैक्टर में पंप का अटैचमेंट करके तालाब अथवा नदी से अपने खेत की सिंचाई ट्रैक्टर द्वारा करते हैं अथवा वह किसान जहां पर बिजली की अधिक समस्या होती है वह भी सिंचाई के लिए ट्रैक्टर का उपयोग करते हैं ।
ऐसे बहुत से उपकरण है जो ट्रैक्टर में लगकर पानी को खेत तक पहुंचाने के काम में लिए जाते हैं ,कहीं-कहीं पर ट्रैक्टर से बिजली उत्पन्न की जाती है और फिर उस बिजली से सिंचाई की जाती है ।
ट्रैक्टर से सिंचाई करना महंगा पड़ता है इसलिए इसका उपयोग किसान अधिक आवश्यकता होने पर ही करता है अथवा किसी प्रकार की इमरजेंसी में ट्रैक्टर का उपयोग सिंचाई के लिए करता है ।
तालाब बनाने के लिए
जिन क्षेत्रों में बोरवेल में पानी नहीं होता है वहां पर किसान कृत्रिम तालाब बनाकर अपने खेत की सिंचाई करते हैं , ऐसा करने के लिए किसान अक्सर ट्रैक्टर में लोडर का उपयोग करते हैं और अपने खेत में छोटा तालाब या गड्ढा बना लेते हैं जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो जाता है और उस पानी का उपयोग वह ठंड की फसल में करते हैं ।
ऐसे बहुत से क्षेत्र हैं जहां पर जमीन में पानी नहीं होता है इसलिए बरसात के पानी को नाला बनाकर अथवा छोटा गड्ढा या तालाब बनाकर एकत्रित किया जाता है, इस कार्य के लिए सभी किसान भाई ट्रैक्टर का उपयोग किया करते हैं ।
डेयरी में
डेरी खेती से जुड़ा हुआ व्यवसाय है डेरी में भूसे को सही तरीके से जमाने के लिए और उसको जानवरों तक पहुंचने के लिए ट्रैक्टर का उपयोग होता है ,इसके साथ-साथ खेत में लगे हुए चारे को काटकर डेरी तक पहुंचाने के लिए ट्रैक्टर का उपयोग किया जाता है ,
जिन डेरी में दूध का उत्पादन अधिक होता है वहां पर दूध को एक जगह से दूसरी जगह लेने के ले जाने के लिए भी ट्रैक्टर का उपयोग किया जाता है ।
अन्य उपयोग
कृषि के अलावा भी ट्रैक्टर के अन्य उपयोग होता है जैसे की रोड में लगाने वाले खनिज को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के साथ-साथ घर में उपयोग होने वाली बहुत सी चीजों को लाने और ले जाने के लिए ट्रैक्टर का उपयोग होता है ,शहरों में ट्रैक्टर का उपयोग सफाई के लिए किया जाता है , इसके साथ-साथ बहुत सी फैक्ट्री में भी ट्रैक्टर का उपयोग किया जाता है ।
निष्कर्ष
कृषि से लेकर दैनिक जीवन के बहुत से कामों में ट्रैक्टर का उपयोग किया जाता है, ट्रैक्टर वह उपकरण है जिससे मानव जीवन में अनेक बदलाव हुए हैं । इसके साथ-साथ किसान की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में ट्रैक्टर का एक विशेष महत्व है । ट्रैक्टर के बिना खेती करना संभव है ।
Read more –