दोस्तों आज हम आपके लिए स्वराज हार्वेस्टर की कीमत और अन्य जानकारी लेकर आए है। यह कंबाइन हार्वेस्टर इंदौर में बनता है और यह किसानों के बीच में बहुत लोकप्रिय हो गया है बहुत कम है समय में इस हार्वेस्टर ने बाजार में अपना लोहा मनवा लिया है इस हार्वेस्टर का नाम है स्वराज 8200।
स्वराज कंपनी अपने ट्रैक्टरों से किसानों का दिल कई सालों से जीती आ रही है और अब इस विश्वास को और बढ़ाने के लिए स्वराज खेती किसानी के अन्य उपकरणों में भी अपना हाथ आजमा रही है।
कुछ ही साल पहले स्वराज ने हार्वेस्टर बनाना चालू किया जो कि किसानों को बहुत पसंद आ रहे हैं ,स्वराज का विश्वास और ट्रैक्टर की गुणवत्ता से इस कंपनी पर किसानों को ज्यादा और जल्दी भरोसा हो जाता है, इसी भरोसे को बढ़ाने के लिए और कंपनी विस्तार के लिए स्वराज ने एक नया हार्वेस्टर लॉन्च किया है जिसका नाम है स्वराज 8200 है।
स्वराज हार्वेस्टर की कीमत और विशेषताएं
स्वराज 8200 हार्वेस्टर में 73.5 किलो वाट वाला इंजन आता है जो 2200 और पीएम मैक्स पावर निकलता है, यह इंजन डायरेक्ट इंजेक्शन 4 स्ट्रोक टर्बो चार्ज इंटरकूलर डीजल इंजन में आता है इसमें 14 फुट का कटर और 245 लीटर का डीजल टैंक आता है।
स्वराज 8200 की कीमत
कीमत | 28 लाख से 32 लाख लगभग |
इंजन | Direct injection 4 stroke turbocharged diesel engine |
Power | 73.5kw @ 2200 rpm |
Cutter bar | 14 ft |
Stering | Hydraulic |
Weight | 7400 kg (without cutter) |
Cutting height minimum | 35mm |
स्मार्ट e technology
यह हार्वेस्टर इलेक्ट्रॉनिक्स और मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लेस है इसमें डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम आता है जिससे आपको दिन भर में हार्वेस्टर कितना चला और इसने कितनी डीजल खपत की है यह मोबाइल पर ही पता चल जाता है।
हार्वेस्टर चलाने वाले भाइयों के सामने यह समस्या आम होती है कि हमारा हार्वेस्टर कितने एकड़ में चला है इस समस्या का समाधान भी इस सॉफ्टवेयर में उपलब्ध है किसानों को अपने मोबाइल पर दिन भर में हार्वेस्टर कितने एकड़ में कटाई कर चुका है यह पता चल जाता है।
इसके साथ-साथ हार्वेस्टर में किसी भी प्रकार के टेक्निकल फॉल्ट या मेंटेनेंस का मोबाइल के जरिए पता चल जाता है जिससे हार्वेस्टर चलाने वाले को बहुत सहूलियत होती है।
कंपनी इस हार्वेस्टर का निर्माण इंदौर में बने प्लांट में करती है जिससे यह अपनी सर्विस पूरे भारत में बड़ी आसानी से पहुंचने में सक्षम है। स्वराज कंपनी अपना पूरा फोकस कर रही है कि वह अच्छे से अच्छा और नई तकनीक हार्वेस्टर में लगाए जिससे किसानों की राह आसान बने।
स्वराज 8200 के अन्य फायदे
अन्य हार्वेस्टर की अपेक्षा इस हार्वेस्टर से कटने वाली फसल अधिक साफ आता है और कम फूटती है जिससे फसल की गुणवत्ता बढ़ती है और किसान को इसका उचित मूल्य मिलता है।
कम टूट फूट
जैसा कि सभी लोग जानते हैं की हार्वेस्टर का समय बहुत कम होता है क्योंकि साल में एक या दो महीने ही हार्वेस्टर को कम मिलता है इसलिए यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि जब हार्वेस्टर को काम मिले तो उसमें टूट-फूट ना हो क्योंकि मौसम खराब होने का खतरा बना रहता है जिससे किसान की आई फसल खराब हो जाती है इसलिए यह जरूरी होता है की हार्वेस्टर निरंतर और सही काम करें।
स्वराज अपनी मजबूती के लिए जाना जाता है इसलिए इस हार्वेस्टर में होने वाली टूट फूट बहुत कम है जिससे चलाने वाले का समय और पैसा दोनों बचता है और यह कम समय में ज्यादा काम निकाल देता है जिससे सभी को फायदा होता है।
कटने वाली फसल
दोस्तों यह कंबाइन हार्वेस्टर गेहूं, सोयाबीन , धान और मूंग कि कटाई में सर्वाधिक उपयोग किया जाता है यह हार्वेस्टर 35mm तक की हाइट से फसल को आसानी से काट लेता है जिस खेत में बहुत डंठल नहीं रहता।
व्यापार में उपयोग
दोस्तों जो किसान किराए से अथवा पैसों में हार्वेस्टर चलते हैं उनके लिए यह हार्वेस्टर एक लाभकारी मशीन साबित होने वाला है क्योंकि इस हार्वेस्टर की देखरेख आसानी से मोबाइल पर की जा सकती है, जिससे मशीन के मालिक को बार-बार काटने वाली जगह और मशीन कितनी चली और ईंधन खपत से जुड़ी हुई जानकारी बड़ी आसानी से मिल जाती है जिससे हिसाब करने में सरलता जाती है।
स्वराज 8200 कमियां
दोस्तों भारतीय बाजार में बहुत पहले से कई कंपनियां हार्वेस्टर बना और बेच रही है जिससे मार्केट में अपनी जगह बनाना बहुत मुश्किल काम हो गया है स्वराज ने हार्वेस्टर बनाने में बहुत समय लगा दिया है इसलिए सूरज के हार्वेस्टर अन्य हार्वेस्टर की तुलना में काम बिकते हैं।
दूसरे हार्वेस्टर की तुलना में इस हार्वेस्टर की कीमत थोड़ी सी ज्यादा है जो की किसान भाइयों के लिए बहुत प्रभावित करती है।
हार्वेस्टर बहुत महंगा आता है अगर इसमें किसी भी प्रकार की खामी आई या इसमें आने वाले पार्ट्स नहीं मिले तो खरीदने वालों को बहुत घाटा हो जाता है और स्वराज हार्वेस्टर बनाने में नई कंपनी है इसलिए लोग इसको खरीदने से हिचकिचाते है।
निष्कर्ष
दोस्तों स्वराज एक प्रतिष्ठित कंपनी है जो की ट्रैक्टर में अपना लोहा मनवा चुकी है स्वराज की टेक्नोलॉजी और मजबूती के बारे में सभी लोग जानते हैं इसलिए यह हार्वेस्टर किसानों के लिए लाभकारी साबित होने वाला है, बड़ी कंपनियों के हार्वेस्टर थोड़े से महंगी हो सकते हैं पर यह काम ज्यादा निकलते हैं और अपनी कीमत अदा कर देते हैं किसान भाइयों को एक बार ज्यादा कीमत भले लग जाए पर वह जो भी मशीन ले वह कई साल तक बड़ी मजबूती से चले और उसमें टूट-फूट ना हो जिससे उनका व्यापार भी चले और उन्हें लाभ भी हो।
यह भी पढ़े –
प्लाऊ कृषि यंत्र Price ,प्रकार और अन्य जानकारी
Battery Wala Tractor Price And Features | Electric tractor 45 hp
50 एचपी का सबसे सस्ता ट्रैक्टर कीमत और अन्य जानकारी
45 एचपी का सबसे सस्ता ट्रैक्टर , कीमत और अन्य जानकारी
35 एचपी का सबसे सस्ता ट्रैक्टर