जानें क्यों है यह छोटा टैक्टर खास – सोनालिका ट्रैक्टर 22 एचपी कीमत और अन्य जानकारी

sonalika 22 hp tractor keemat

दोस्तों आज हम आपके लिए सोनालिका ट्रैक्टर 22 एचपी कीमत और अन्य जानकारी लेकर आए हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सोनालिका पिछली कई वर्षों से भारत में एक सफल ट्रैक्टर कंपनी है जो कि किसानों के लिए अच्छे-अच्छे ट्रैक्टर लेकर आती है। 

भारतीय बाजार में ट्रैक्टर का कंपटीशन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और सभी कंपनियां छोटे से लेकर बड़े ट्रैक्टर आए दिन लांच करती रहती है, इन सब कंपनियों के बीच सोनालिका अपनी अलग जगह बनाए हुए हैं और सोनालिका के ट्रैक्टर पर किसानों को अत्यधिक भरोसा भी है। 

सोनालिका टैक्टर 22 एचपी – सोनालीका जीटी 22 

इस ट्रैक्टर का नाम सोनालिका जीटी 22 है इसमें जी-टी-22 के कारण लोगों को लगता है कि यह ट्रैक्टर 22 एचपी का है जबकि इस ट्रैक्टर में 24 एचपी की ताकत है और यह फोर व्हील ड्राइव और टू व्हील ड्राइव दोनों में आता है। 

इंजिन 

इस ट्रैक्टर में 24 एचपी का तीन सिलेंडर का इंजन आता है जो की  3000 आरपीएम मैक्सिमम क्षमता प्रदान करता है। ट्रैक्टर में 6 फॉरवर्ड और दो रिवर्स गियर आती है 540 वीडियो की स्पीड है इसमें तेल में डूबे हुए ब्रेक उपलब्ध है। इस ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 750 kg है। यह ट्रैक्टर 1080 mm चौड़ा और 1430 mm व्हीलबेस के साथ आता है। 

Specification 

ट्रैक्टर Di 22 4wd S1
इंजन 24 एचपी 
पावर24 एचपी, 979 cc
गियर 6 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स 
रेड आरपीएम 3000
पीटीओ आरपीएम540
ब्रेक ऑयल में डूबे हुए
लिफ्ट कपैसिटी 750 kg 
वजन 850 kg

सोनालिका ट्रैक्टर 22 एचपी कीमत 

सोनालिका ट्रैक्टर 22 एचपी की कीमत 4 20000 से प्रारंभ होकर 450 हजार के बीच है अलग-अलग राज्यों में इसकी कीमत अलग-अलग हो सकती है क्योंकि राज्यों में रजिस्ट्रेशन और लगने वाले टैक्स में काफी अंतर आ जाता है इसलिए ट्रैक्टर की कीमत अलग-अलग होती है समय के साथ भी ट्रैक्टर की कीमत बदलती रहती है अगर आप अपने शहर की कीमत जानना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं हम आपको आपके शहर की सही कीमत पहुंचने की कोशिश करेंगे। 

सोनालिका जीटी 22 4wd का उपयोग

सोनालिका जीटी 22 ट्रैक्टर का उपयोग अनार की खेती अंगूर की खेती कपास की खेती और विभिन्न प्रकार की सब्जियां उगाने में किसान करते हैं, ट्रैक्टर में तीन सिलेंडर और इंजन आता है जिसमें पावर की कमी महसूस नहीं होती और यह हर कार्य करने में सफल साबित होता है। 

 यह ट्रैक्टर हारो रोटावेटर स्प्रिंग पंप इत्यादि में बहुत अच्छे से कार्य करता है इस ट्रैक्टर का साइज काफी छोटा है इसलिए इसमें लगने वाले इंप्लीमेंट इसी के हिसाब से आते हैं इसमें बड़े ट्रैक्टर वाले इंप्लीमेंट फिट नहीं होते हैं बड़े ट्रैक्टर की तरह ही इसमें हाइड्रोलिक का पाइप अलग से दिया हुआ है। 

सब्जी उगने वाले किसानों के बीच में यह ट्रैक्टर पिछले कई सालों से उपयोग में लिया जा रहा है इस ट्रैक्टर में फोर व्हील मॉडल भी आता है जो की गीले खेत में भी काफी आसानी से निकल जाता है। 

इस ट्रैक्टर मे साइलेंसर आगे की ओर लगाया गया है जिसकी वजह से इससे निकलने वाला धुआं चालने वाले के पास नहीं जाता है, यह ट्रैक्टर 1 घंटे में लगभग 1 लीटर डीजल पिता है और कृषि के विभिन्न विभिन्न उपकरण के साथ इसका माइलेज ऊपर नीचे होता जाता है। 

निष्कर्ष

दोस्तों अगर आप को छोटे ट्रैक्टर की जरूरत है तो आप सोनालिका के जी-टी-22 ट्रैक्टर के बारे में जरूर सोच सकते हैं यह ट्रैक्टर पावर में बहुत अच्छा है क्योंकि इसमें तीन सिलेंडर इंजन आता है इसके साथ-साथ सोनालिका के ट्रैक्टर में ज्यादा टूट नहीं होती और यह एक प्रतिष्ठित कंपनी है इसलिए हम इस बारे में अच्छे से सोच सकते हैं समय के साथ-साथ ट्रैक्टर की कीमत ऊपर नीचे होती रहती है इसलिए आप खरीदने से पहले किसी और कंपनी के ट्रैक्टर से इसको कंपेयर भी कर सकते हैं।

छोटे ट्रैक्टरों में महिंद्रा स्वराज कुबोटा मासी और अन्य कंपनियां भी अपने मॉडल लगातार बदल रही है इसलिए सोनालिका को और अन्य ट्रैक्टर कंपनियों को छोटे ट्रैक्टर में काफी कंपटीशन का सामना करना पड़ रहा है। इन ट्रैक्टरों से पतली से पतली जगह जाने में बड़ी आसानी होती है किसके साथ-साथ पहाड़ी इलाके जहां पर बड़े ट्रैक्टर काम नहीं कर पाते वहां पर भी इन ट्रैक्टरों का प्रयोग बड़ी आसानी से होता है अगर आपके छोटे ट्रैक्टर की जरूरत है तो आप सोनालिका के इस ट्रैक्टर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इसको खरीद सकते हैं। इस ट्रैक्टर के बारे में अगर आपको कोई अन्य जानकारी चाहिए है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम आप तक सही और सटीक जानकारी प्रदान करने की भरपूर कोशिश करेंगे।

धन्यवाद

यह भी पढ़े –

अब खेत में होगा फ्री में बोर और मिलेगा वॉटर पंप

यूपी सरकार की एस एम ए एम योजना – आधे दामों में मिल रहे कृषि यंत्र 

ट्राली में गेहूं भरने की मशीन , कीमत और सावधानी

स्वराज 855 4×4 price और अन्य जानकारी

स्वराज हार्वेस्टर की कीमत और अन्य जानकारी

सोनालिका छोटा ट्रैक्टर की कीमत क्या है ?

सोनालिका का छोटा ट्रैक्टर की कीमत 4 लाख से स्टार्ट होकर 5.50 लाख तक जाति है।

सोनालिका ट्रैक्टर एक घंटे में कितना लीटर डीजल खाता है ?

यह ट्रैक्टर के मॉडल और उसके द्वारा होने वाले काम पर निर्भय करता है , अलग अलग ट्रैक्टर , अलग अलग डीजल की खाते है। कुछ मॉडल कम डीजल कहते हैं और कुछ मॉडल अधिक डीजल कहते हैं यह उनकी क्षमता और उनके द्वारा होने वाले कार्य पर निर्भर करता है हम किसी भी कंपनी के नाम से डीजल खपत के बारे में अंदाजा नहीं लगा सकते क्योंकि हर कंपनी के अलग-अलग ट्रैक्टर अलग-अलग डीजल की खपत करते है।

सोनालिका ट्रैक्टर पर कितनी छूट है ?

अलग-अलग समय पर और शहरों पर ट्रैक्टर पर अलग-अलग घरों में छूट होती है इसका भी कोई निश्चित उत्तर नहीं मिल सकता क्योंकि वक्त के साथ-साथ ट्रैक्टर पर मिलने वाली छूट में वृद्धि और कमी होती रहती है यह ट्रैक्टर कंपनियां द्वारा चलने वाले ऑफर पर निर्भर करती है जो कि समय-समय और और जगह के साथ बदलते रहते हैं इसलिए एक निश्चित छूट के बारे में जानकारी देना संभव नहीं है।

सोनालिका ट्रैक्टर एक लीटर में कितने किलोमीटर चलता है ?

अगर हम सोनालिका के ट्रैक्टर को बिना किसी अटैचमेंट की चलाएं तो सोनालिका का ट्रैक्टर 1 लीटर में काम से कम 5 से 10 किलोमीटर तक आसानी से चल सकता है अगर हम इसमें भारी भरकम ट्राली फसा ले तब यह ट्रैक्टर 5 से 6 किलोमीटर तक का एवरेज बड़ी आसानी से दे सकता है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *