दोस्तों आज हम आपके लिए प्लाऊ कृषि यंत्र Price ,प्रकार और अन्य जानकारी लेकर आए हैं आपको इस आर्टिकल में विभिन्न विभिन्न प्रकार के पलाऊ कृषि यंत्र के बारे में जानकारी मिलेगी और और कृषि में उनका क्या उपयोग हैं इन सब के बारे में बात करेंगे।
प्लाऊ कृषि यंत्र price और अन्य जानकारी
दोस्तों प्लाऊ कृषि यंत्र एक ऐसा यंत्र है जो की खेत की मिट्टी को पलटने का काम करता है ,खेत की मिट्टी पलटने से मिट्टी की उत्पादक क्षमता बढ़ती है और साथ-साथ खेत में होने वाली खरपतवार खत्म होती है।
पलाऊ करने से जमीन पलट जाती है जिससे पैदावार में भी बढ़ोतरी होती है ,अलग-अलग स्थान के साथ-साथ पलाउ अलग-अलग समय पर किया जाता है ,कुछ कुछ जगह पर दो-तीन साल में एक बार प्लाऊ होता है जबकि कुछ जगह पर यह काफी जल्दी कर दिया जाता है।
प्लाऊ के प्रकार
प्लाऊ के प्रकार नीचे दिए हुए हैं, प्लाऊ कल्टीवेटर का ही एक स्वरूप है, कल्टीवेटर हर फसल में प्रयोग होता है जबकि प्लाऊ का उपयोग दो-तीन साल में एक बार होता है।
फिक्स पलाऊ
फिक्स प्लाऊ एक साधारण प्लाऊ है जो कि पहले अधिक उपयोग में लिया जाता था, इस प्लाऊ की कीमत आने वाले आधुनिक प्लाऊ से काफी कम है।
समय के साथ-साथ इस प्लाऊ का उपयोग किसान भाई बहुत कम करते हैं ,क्योंकि यह प्लाऊ मिट्टी को एक तरफ फेकता है जिससे मिट्टी सही तरीके से पलट नहीं पाती है।
फिक्स पलाऊ कि कीमत :- अलग-अलग कंपनियों की अलग-अलग कीमत है फिक्स पुलाव की कीमत लगभग 30000 से लेकर 50000 तक है।
मिट्टी पलटने वाला हल price और अन्य जानकारी
साधारण और सामान्य भाषा में पिलाओ को मिट्टी पलटने वाला हाल कहा जाता है विभिन्न विभिन्न प्रकार के ब्लॉक की कीमत अलग-अलग होती है। मिट्टी पलटने वाले सभी हल की कीमत लगभग 30000 से लेकर डेढ़ लाख तक होती है।
पलटी प्लाऊ अथवा रिवर्सिबल पलाऊ प्राइस और अन्य जानकारी
आज के समय में सबसे ज्यादा किसान भाई जिस प्लाऊ का उपयोग करते हैं वह पलटी प्लाऊ अथवा रिवर्सिबल प्लाऊ है, यह मैन्युअल और हाइड्रोलिक दोनों प्रकार से आता है। मैन्युअल प्लाऊ में प्लाऊ को मैनुअल तरीके से उल्टा किया जाता है, जबकि हाइड्रोलिक प्लाऊ को हाइड्रोलिक की मदद से उल्टा सीधा किया जाता है।
इस पुलाव की खास बात यह है कि यह मिट्टी को बहुत आसानी से और सही तरीके से पलटता है, इसमें मिट्टी एक तरफ नहीं जाती है, इस प्लाऊ को चलाने में 45 एचपी से लेकर 75 एचपी तक के ट्रैक्टर उपयोग में लिए जाते हैं ,इसमें दो टानो के साथ-साथ ट्रैक्टर की क्षमता के अनुसार तीन तन टान अथवा पांच टान तक का प्लाऊ आता है।
डिस्क प्लाऊ और डिस्क प्लाऊ कीमत
डिस्क प्लाऊ एक आधुनिक कृषि यंत्र है इसका उपयोग खेत की मिट्टी को पलटने के साथ-साथ भुरभूरी करने में होता है डिस्क प्लाऊ से खेत की मिट्टी रेत जैसी हो जाती है, खेती की उपज को बढ़ाने के लिए यह पिला कारगर साबित होता है।
डिस्क प्लाऊ कीमत 2023
डिस्क प्लाऊ अलग अलग डिस्क के साथ आते है जैसे कि 2 डिस्क वाला प्लाऊ, 3 डिस्क वाला , 4 डिस्क वाला , 5 डिस्क वाला , 8 डिस्क वाला इत्यादि। डिस्क प्लाऊ कि कीमत 20000 से शुरू होकर 1.5 लाख तक होती है।
प्लाऊ कृषि यंत्र प्राइस
दोस्तों प्लाऊ कि कीमत लोहे पर निर्धारित करती है जो कि समय के साथ साथ बढ़ता घटता रहा है। फिक्स प्लाऊ 30000 से 60000 तक आता है , जबकि पलटी प्लाऊ 50000 से लेकर 1.80 लाख तक आता है और डिस्क प्लाऊ 20000 से 150000 तक आता है।
नोट समय और स्थान के साथ कीमत अलग अलग हो सकती है।
किसान प्लाऊ का चयन कैसे करे ?
दोस्तों बाजार में आजकल बहुत सारी छोटी-छोटी कंपनियां भी बड़े-बड़े काम कर रही हैं कुछ कंपनियां ऐसी भी है या कुछ लोग ऐसे भी हैं जो की मैन्युफैक्चरिंग डिफैक्ट वाले प्लाऊ बाजार में बेच रहे हैं।
जिनका ना तो एलाइनमेंट सही होता है और जिनकी टानो में भी अलग-अलग अंतर होता है, जिस वजह से प्लाऊ कहीं पर गहरा तू कहीं पर उथला चलता है जिससे किसान परेशान होते हैं और उनका पूरा पैसा खराब हो जाता है।
इस बात को हमेशा ध्यान रखें जब भी आप प्लाऊ खरीदें तो उसका माप आप स्वयं टेप से करें। ऊपर नीचे की टान की लंबाई ,चौड़ाई अथवा फ्रेम से दूरी बराबर से आप स्वयं चेक करें और पलाऊ का अलाइमेंट देखे और उसके बाद ही प्लाऊ को खरीदें।
दोस्तों एक आधिकारिक एजेंसी अथवा दुकान से ही प्लाऊ खरीदे या फिर दुकानदार से पुराने ग्राहकों का नंबर ले और उनसे एक बार बात कर ले और जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके की पलाऊ में लगने वाला लोहा और अन्य चीज सही है।
दोस्तों प्लाऊ को चुना एक महत्वपूर्ण कार्य है इसके लिए किसान को यह ध्यान रखना होगा कि उसको प्लाऊ का उपयोग किस मिट्टी में करना है और उसको कौन सी फसल उगानी है, मिट्टी के अनुसार प्लाऊ चयन किया जाता है, कुछ कुछ स्थानों पर अधिक कठोर मिट्टी पाई जाती है और कहीं पर मुलायम मिट्टी होती है इन सबको ध्यान में रखते हुए किसान को प्लाऊ का चयन करना चाहिए।
निष्कर्ष
दोस्तों हमने विभिन्न विभिन्न प्रकार के प्लाऊ के बारे में इस आर्टिकल में आपको जानकारी दी है ,अब आप अपनी मिट्टी और फसल के अनुसार प्लाऊ का उपयोग कर सकते हैं। हमने आप तक कीमत पहुंचाने का भी प्रयास किया है, लेकिन समय और स्थान के साथ कीमत अलग-अलग होती है इसलिए आप लेटेस्ट कीमत के लिए हमें कमेंट कर सकते हैं। हम आप तक सही कीमत पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है।
दोस्तों बाजार में जब भी आप नया प्लाऊ खरीदने जाएं अथवा कोई पुराना प्लाऊ खरीदें तो कुछ सावधानी जरूर बरतें ,जिनके बारे में हमने ऊपर बात की है। अगर हम कोई गलती करते हैं तो ऐसी बहुत से लोग हैं जो प्लाऊ बेचने के बाद आपकी बात नहीं सुनते और आपका पैसा बर्बाद हो जाता है इसलिए इन सब बातों का ध्यान अवश्य रखें।
यह भी पढ़ें =
50 एचपी का सबसे सस्ता ट्रैक्टर कीमत और अन्य जानकारी
45 एचपी का सबसे सस्ता ट्रैक्टर , कीमत और अन्य जानकारी
35 एचपी का सबसे सस्ता ट्रैक्टर