Panesar harvester g60 : पनेसर हार्वेस्टर कंबाइन की कीमत और अन्य जानकारी 

Panesar harvester g60

दोस्तों हम आपको इस आर्टिकल में पनेसर हार्वेस्टर कंबाइन की कीमत और अन्य जानकारी लेकर आए हैं जैसा कि देखा गया है मिनी हार्वेस्टर में अनेक कंपनियां अपने-अपने हार्वेस्टर लॉन्च कर रही है ,पर पंजाब में स्थित पनेसर हार्वेस्टर कंबाइन g60 किसानों के बीच में लोकप्रिय होता जा रहा है। 

 इसकी बढ़ती लोकप्रियता के पीछे इसका बेजोड़ काम और कंपटीशन की अन्य हार्वेस्टर की तुलना में कम टूट-फूट और सुधार में कम खर्चा आता है जिससे यह किसानों को पसंद आता है। 

Panesar harvester g 60 – पनेसर हार्वेस्टर कंबाइन

फर्नीचर हार्वेस्टर g60 इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें डबल ड्रम थेसर सिस्टम आती है जिस वजह से इसमें निकलने वाला फसल में साफ सफाई अधिक आती है। वैसे तो बड़े हार्वेस्टरों में डबल थ्रेसर सिस्टम आने लगा है पर छोटे हार्वेस्टर में यह बहुत कम देखने को मिलता है।

पनेसर हार्वेस्टर कंबाइन मल्टी क्रोप हार्वेस्टर है जिसमें विभिन्न प्रकार की फैसले जैसे की चना, मसरी, मक्का, गेहूं ,सोयाबीन धान आदि फसलों को आसानी से काटा जाता है।

 यह 1 घंटे में एक एकड़ से लेकर डेढ़ एकड़ तक की हरवेस्टिंग बड़ी आसानी से कर देता है। एक घंटे में यह  हार्वेस्टर 4 लीटर से लेकर 6 लीटर तक डीजल खाता है।

छोटा होने की वजह से यह हार्वेस्टर गांव की गलियों से बड़ी आसानी से गुजर जाता है और कम वजन होने की वजह से इस हार्वेस्टर से खेत के बने के कम आसार रहते हैं। 

इंजन 

पनेसर हार्वेस्टर कंबाइन मैं चार सिलेंडर अशोक लीलैंड का 76 एचपी इंजन आता है जो 2200 आरपीएम तक जाता है। इसमें ड्राई एयर क्लीनर और वॉटर कूल्ड इंजन दिया हुआ है, इसमें 110 लीटर का फ्यूल टैंक आता है। इस हार्वेस्टर का कर्व वेट 4450 kg और फसल का टैंक 900 से 1200 किलो तक का है इसमें 12 वोल्ट की 120AH बैट्री दी हुई है। 

इस हार्वेस्टर में तीन फॉरवर्ड और एक रिवर्स गियर आता है, इसमें 10 फुट का कटर बार आता है जो की 55 MM से लेकर 1250 MM तक की फसल को बड़ी आसानी से काट देता है। 

Specification

मॉडल G 60 crop star
पावर 76 एचपी 
आरपीएम2200 
इंजन 4 सिलेंडर अशोक लेलींड 
डीजल  टैंक110 लीटर
कर्व वेट 4450 kg 
ग्रेन टैंक 900 से 1200 kg
क्रॉप कटिंग हाईट 55 से 1250 mm
गियर3 फ्रावर्ड और एक रिवर्स 
कीमत22 से 25 लाख

Panesar harvester g60 Price 

Panesar harvester g60 की प्राइस अलग-अलग प्रदेश और शहरों अलग-अलग है यह हार्वेस्टर 22 लाख से प्रारंभ होकर 25 लाख तक की कीमत में आता है। 

पनेसर हार्वेस्टर कंबाइन के फायदे 

  • इस हार्वेस्टर को चलाने में ज्यादा लोगों की जरूरत नहीं पड़ती इसलिए इस हार्वेस्टर को दो लोग बड़ी आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं और इस हार्वेस्टर को चलना कठिन भी नहीं है इसलिए थोड़ी सी ही ट्रेनिंग में ट्रैक्टर के ड्राइवर भी इस हार्वेस्टर को बड़ी आसानी से सीख जाते हैं इस हार्वेस्टर को ट्रैक्टर की तरह किसान स्वयं उपयोग कर सकता है बस उसको थोड़ी सी ट्रेनिंग की जरूरत पड़ती है।
  • यह हार्वेस्टर छोटी सड़कों पर बड़ी आसानी से गुजर जाता है और इसका वजन बहुत काम रहता है जिस खेत के दबाने का खतरा नहीं रहता क्योंकि कहीं-कहीं जब किसान अपनी फसल में पिलाओ करता है तो उसके बाद बड़े हार्वेस्टर उसके खेत को बुरी तरह से दवा देते हैं और खेत ऊपर नीचे हो जाता है जिससे किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ता है।   
  • छोटी फैसले जैसे की चना,मसूर, उड़द, मूंग इत्यादि फसलों को काटने के लिए यह हार्वेस्टर बहुत अच्छा कार्य करता है क्योंकि बड़े हार्वेस्टर छोटी फसलों को ज्यादा नीचे से नहीं काट पाते है।  
  • इस हार्वेस्टर में डबल थ्रेसर सिस्टम दिया हुआ है जिस वजह से कटी हुई फसल में बहुत अधिक साफ सफाई आती है और किसान को अलग से अपनी फसल को साफ नहीं करवाना पड़ता। 

पनेसर हार्वेस्टर कंबाइन किस किसान को लेना चहिए 

यह हार्वेस्टर मध्य वर्ग के किसान जिनके पास 50 एकड़ से लेकर 100 एकड़ तक की भूमि होती है उनके लिए यह हार्वेस्टर उपयुक्त है। वह किसान जो किराए से हार्वेस्टर चलाते हैं पर वह अपने गांव या शहर से दूर नहीं जाना चाहते उन किसानों के लिए भी यह हार्वेस्टर उपयुक्त है। 

निष्कर्ष

दोस्तों अगर आप एक मध्यवर्गीय किस है और मिनी हार्वेस्टर की तलाश कर रहे हैं तो यह हार्वेस्टर आपके लिए उपयुक्त साबित हो सकता है। इस हार्वेस्टर में ऐसी अनेक खूबी है जो कि किसानों के लिए फायदे मंद साबित होगी। यह हार्वेस्टर भारत के पंजाब प्रदेश में बनता है जिस वजह से इसमें उपयोग होने वाले पार्ट्स का दाम कम है और इनके पार्ट कंपनी में ऑर्डर करके जल्दी मगाये जा सकते है। अन्य हार्वेस्टर लेने से पहले अपनी जरूरत के बारे में अच्छे से सोच ले क्योंकि छोटे हार्वेस्टर एक दिन में 10 एकड़ से लेकर 15 एकड़ तक की फसल ही काट पाए हैं इसलिए किसान को अपनी जरूरत पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि हार्वेस्टर एक आधुनिक मशीन है और इसकी कीमत भी अधिक होती है इसलिए इसको बार-बार नहीं खरीदा जा सकता है। आपको इस हार्वेस्टर के बारे में कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।

read more –

जानें क्यों है यह छोटा टैक्टर खास – सोनालिका ट्रैक्टर 22 एचपी कीमत और अन्य जानकारी

अब खेत में होगा फ्री में बोर और मिलेगा वॉटर पंप | फ्री बोरिंग योजना 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और अन्य जानकारी 

यूपी सरकार की एस एम ए एम योजना – आधे दामों में मिल रहे कृषि यंत्र 

ट्राली में गेहूं भरने की मशीन , कीमत और सावधानी

स्वराज 855 4×4 price और अन्य जानकारी : इस ट्रैक्टर ने उड़ाई कुबोटा और जॉन डियर की नीद

सबसे सस्ता हार्वेस्टर्स कोन सा है ?

सबसे सस्ता हार्वेस्टर ट्रैक्टर से कंबाइन होने वाला हार्वेस्टर है जिसकी कीमत 15 लाख से प्रारंभ हो जाती है।

स्वराज कंपनी का हार्वेस्टर कितने का आता है ?

स्वराज कंपनी का मिनी हार्वेस्टर 25 लाख से प्रारंभ हो जाता है।

नया हार्वेस्टर कितने का आता है ?

नया हार्वेस्टर अलग-अलग कैटेगरी में अलग-अलग कीमत पर आता है जैसे की ट्रैक्टर माउंटेड हार्वेस्टर 15 लाख से लेकर 20 लाख तक की रेंज में आता है जबकि मिनी कंबाइन हार्वेस्टर 22 लाख से प्रारंभ होकर 28 लाख तक की कीमत में आता है और इसके बाद बाद हार्वेस्टर 28 लाख की कीमत से लेकर 40 लाख तक की कीमत में आता है और अन्य अत्याधुनिक और बड़े हार्वेस्टर जो की विदेश से मंगवा जाते हैं उनकी कीमत करोड़ तक जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *