पैडी ड्रम सीडर सब्सिडी: अगर आप भी करते है धान की खेती तो जल्दी खरीदे यह कृषि यंत्र

Peddy drum seeder subsidy

दोस्तों पैडी ड्रम सीडर एक महत्वपूर्ण कृषि यंत्र है जो कि धान की खेती में उपयोग होता है आज हम आपके लिए पैडी ड्रम सीडर सब्सिडी के बारे में बताने वाले हैं अगर आप भी धान की खेती करते हैं तो आपको यह उपकरण बहुत फायदे का सौदा होने वाला है, अभी राज्य सरकार इस कृषि यंत्र पर 60% तक सब्सिडी प्रदान कर रही है। 

दोस्तों धान की खेती एक जटिल कार्य है इसको करने से पहले हमें धान को एक अलग खेत में बोना पड़ता है, फिर इसके बाद दूसरे खेत में लगाया जाता है जिसे रोपा कहा जाता है . इस प्रक्रिया में किसान की लागत बहुत अधिक बढ़ जाती है और उसको अधिक परेशानी होती है इस लागत को कम करने के लिए पैडी ड्रम सीडर एक महत्वपूर्ण और उपयोगी कृषि यंत्र है। 

पैडी ड्रम सीडर का उपयोग

पैडी ड्रम सीडर के उपयोग से किसान सीधे धान की खेती कर सकता है और इसमें गिरने वाला बीज सही मात्रा में खेत में पहुंचता है जिससे धान की पैदावार अच्छी होती है, यह हाथ से चलने वाला उपकरण है इसलिए इसमें कोई अधिक लागत नहीं आती है.

 इसकी मदद से किसान स्वयं धान की खेती कर सकता है दूसरी विधि में किसान को अधिक मजदूर की जरूरत पड़ती है और लागत भी अधिक बढ़ जाती है। 

 पैडी ड्रम सीडर सब्सिडी के लिए पात्र किसान

पैडी ड्रम सीडर के लिए राज्य के अनुसूचित जाति, अनूसूचित जनजाति और अति पिछड़ा वर्ग के किसानों को 60% की सब्सिडी और अधिकतम 3750 दी जा रही है, जबकि सामान्य वर्ग के किसानों के लिए 50% या₹3000 सब्सिडी दी जाएगी।

पैडी ड्रम सीडर की कीमत 5000 से लेकर 7000 तक के मध्य होती है इसलिए सरकार ने यह सब्सिडी निर्धारित की है। 

इस सब्सिडी को प्राप्त करने के लिए किसान को सरकार द्वारा रजिस्टर्ड आधिकारिक विक्रेताओं के द्वारा ही पैडी ड्रम सीडर को खरीदना होगा तभी उनको इस सब्सिडी का लाभ प्राप्त होगा। 

आवदेन के लिए दस्तावेज 

पैडी ड्रम सीडर सब्सिडी के लिए किसान को आधार कार्ड, बैंक खाता और खाते की पासबुक, आय प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति के लिए जाति प्रमाण पत्र, खेत के दस्तावेज और मोबाइल नंबर जो की आधार से लिंक हो उसकी आवश्यकता पड़ेगी.

 आवेदन करते समय किसान को इन सभी दस्तावेजों को अच्छे से संभाल कर अपने पास रख लेना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर सही जानकारी दी जाए और किसान को इस सुविधा का लाभ प्राप्त हो सके। 

पैडी ड्रम सीडर पर बिहार सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है इसलिए आपको कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत आपको बिहार सरकार की ऑफिशल वेबसाइट www.farmech.bih.nic.in पर जाकर आवेदन देना होगा, आवेदन से पहले किसान को बिहार सरकार कृषि विभाग में डीबीटी पोर्टल पर पंजीयन कराना आवश्यक है। 

पैडी ड्रम सीडर के फायदे

पैडी ड्रम सीडर से धान की बोनी में समय और लागत दोनो की बचत होती है और किसान को पैदावार भी ज्यादा मिलती है , जैसा कि हम सब जानते है की धान की बोनी में किसान को अधिक मजदूरों की आवश्कता पड़ती है जिससे लागत बड़ जाति है किसान को समय पर मजदूर न मिलने से नई समस्या भी पैदा हो जाती है , इन सब समस्या को हल करने में पैडी ड्रम सीडर का योगदान किसान के लिए हर तरह से फायदेमंद है .

निष्कर्ष

दोस्तों पैडी ड्रम सीडर एक सस्ती और बहुत उपयोगी मशीन है जो की धान की बोनी के लिए अति लाभदायक है और इस मशीन पर बिहार सरकार द्वारा दी जानेवाली सब्सिडी किसान के लिए एक राहत की बात है इसलिए अगर आप बिहार से है और आप धान की खेती करते है तो आप को इस योजना का लाभ जरूर लेना चाहिए.

यह भी पढ़े >

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *