मकड़ी कल्टीवेटर का एक आधुनिक प्रकार है जो की हार्ड मिट्टी के लिए उपयोग किया जाता है जैसा कि हम सब जानते हैं कि जमीन को पलट कर उपजाऊ बनाने के लिए उपयोग में होने वाले यंत्र को कल्टीवेटर कहा जाता है यह विभिन्न प्रकार का आता है, जिसमें सादा कल्टीवेटर, मकड़ी कल्टीवेटर और अन्य प्रकार के कल्टीवेटर आते हैं जो की ट्रैक्टर की पावर के हिसाब से उपयोग में लिए जाते हैं।
35 से 45 एचपी के ट्रैक्टर में 9 टान वाला कल्टीवेटर 50 से 55 एचपी में 11 टान वाला कल्टीवेटर और 60 एचपी के ऊपर वाले ट्रैक्टर में 13 टान वाला कल्टीवेटर उपयोग में लिया जाता है हाल ही में भूमि के हिसाब से अन्य प्रकार के कल्टीवेटरों का तैयार हुए है जिसमें मकड़ी कल्टीवेटर हार्ड जमीन के लिए उपयोग किया जाता है।
मकड़ी कल्टीवेटर उपयोग और कीमत
खेत में लगातार हो रहे कीटनाशकों का उपयोग और विभिन्न प्रकार के रसायन खादो की वजह से लगातार मिट्टी में हार्डनेस आती जा रही है , कुछ क्षेत्रों में मिट्टी की हार्डनेस बहुत अधिक हो गई है जिस वजह से नॉर्मल कल्टीवेटर ज्यादा गहरी जुताई नहीं कर पता है,
ऐसी जगह के लिए खास तौर पर मकड़ी कल्टीवेटर बनाया गया है जो ट्रैक्टर पर कम लोड के साथ गहरी जुताई करता है, मकड़ी कल्टीवेटर खास तौर पर हार्ड मिट्टी के लिए बनाया गया है, देखने में आया है कि मकड़ी कल्टीवेटर आराम से आधा से एक फीट तक की गहराई तक मिट्टी को पलट देता है।
इस उपकरण से ट्रैक्टर पर कोई अतिरिक्त भार नहीं पड़ता जिस वजह से ट्रैक्टर अच्छा माइलेज निकाल कर देता है और किसान को फायदा होता है।
दिन प्रतिदिन आधुनिक उपकरणों के उपयोग से किसान की जितनी सहायता हो रही है उसके साथ-साथ किसान को लगातार उपकरण बदलने की वजह से किसानों पर अतिरिक्त बाहर भी पड़ रहा है।
मकड़ी कल्टीवेटर की कीमत
इस कल्टीवेटर की कीमत ₹20000 से प्रारंभ होकर ₹50000 तक है वजन और कल्टीवेटर में प्रयोग की जाने वाली टानो के हिसाब से इसकी कीमत अलग-अलग है तथा कंपनियों और मार्केट के अलग-अलग स्थान पर भी इसकी कीमत अलग-अलग है। लोहे के बढ़ते और घटते दामों की वजह से एक कीमत बता पाना संभव नहीं है।
महिंद्रा कल्टीवेटर
महिंद्रा अनेक प्रकार के कृषि यंत्र बनता है जिसमें महिंद्रा कल्टीवेटर भी एक है, महिंद्रा के पास पांच टानो से लेकर 9 टान तक का कल्टीवेटर आता है जो की अलग-अलग ट्रैक्टरों में उपयोग किया जाता है।
इन कल्टीवेटर की कीमत 15000 से प्रारंभ होकर 35000 तक है इसमें आपको हेवीड्यूटी कल्टीवेटर के साथ-साथ मीडियम क्वालिटी कल्टीवेटर भी मिल जाता है जिसको आप अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं।