महिंद्रा के आए बुरे दिन मार्च में बेच पाई मात्र इतने ट्रेक्टर : महिंद्रा सेल रिपोर्ट मार्च 2024

महिंद्रा सेल रिपोर्ट मार्च 2024

महिंद्रा सेल रिपोर्ट मार्च 2024 : दोस्तो जैसा कि हम सब जानते हैं महिंद्रा ट्रैक्टर भारत में सबसे लोकप्रिय और ज्यादा बिकने वाला ट्रैक्टर है लेकिन मार्च 2024 महीने में महिंद्रा के ट्रैक्टर बिक्री में काफी गिरावट आई है महिंद्रा सेल रिपोर्ट मार्च 2024 यह दिखाता है की 2023 मार्च की तुलना में 2024 में महिंद्रा ने 28 प्रतिशत कम ट्रैक्टर बेचें है.

यह महिंद्रा के लिए एक चिंता वाला समाचार हो सकता है कल महिंद्रा ने अपनी सेल रिपोर्ट जारी की है जिसमें देखा गया है कि महिंद्रा ट्रैक्टर की बिक्री में 28% की गिरावट आई है, वहीं दूसरी ओर महिंद्रा ने अपने ट्रैक्टर को एक्सपोर्ट करने में काफी तेजी दिखाई है.

यह महिंद्रा के लिए एक सुखद खबर हो सकती है मार्च महीने में महिंद्रा ने 26 परसेंट तेजी एक्सपोर्ट में दिखाई है, धीरे-धीरे महिंद्रा विदेशी बाजारों में भी अपना दबदबा बनाता जा रहा है पर घरेलू बाजार में महिंद्रा को अभी और काम करने की जरूरत है।

महिंद्रा ने मार्च में बेचें इतने ट्रैक्टर – महिंद्रा सेल रिपोर्ट मार्च 2024

महिंद्रा ने मार्च में 24,276 ट्रैक्टर बेचें है जो की 2023 की तुलना में 28 प्रतिशत कम है 2023 में महिंद्रा ने 33,622 ट्रैक्टर बेचें थे, फरवरी सेल रिपोर्ट 2024 में भी महिंद्रा को गिरावट देखने को मिली थी।
किसी भी कंपनी की सेल में गिरावट कंपनी के लिए चिंता का विषय हो सकता है इसके लिए महिंद्रा को विशेष ध्यान देने की और अपने कस्टमर को वापस लाने की जरूरत है ऐसा क्यों हो रहा है इसका कारण का पता महिंद्रा को जल्दी से जल्दी निकलना चाहिए और अपनी सेल में फिर से तेज़ी दिखानी चाहिए।
वही दूसरी ओर इस साल मार्च में महिंद्रा ने 1718 ट्रैक्टर एक्सपोर्ट किए है जो की पिछले साल की तुलना में 26 प्रतिशत की तेजी दिखता है , पिछले साल महिंद्रा ने 1392 ट्रैक्टर को एक्सपोर्ट किया था .महिंद्रा का विदेशी बाहर में दबदबा बढ़ता जा रहा है वही महिंद्रा को घरेलू बाजार में अपने ट्रैक्टर की सेल में तेजी दिखाने की जरूरत है.

एक साल में महिंद्रा ने बेचे इतने ट्रैक्टर

महिंद्रा ने पिछले मार्च से अप्रैल तक की सेल रिपोर्ट जारी की है जिसमे कंपनी 3,64,526 ट्रैक्टर बेचने में सफल रही है जो की पिछले साल की तुलना में 6 प्रतिशत कम है, पिछले साल महिंद्रा ने 3,89,531 ट्रैक्टर बेचे थे .
अगर देख जाए तो महिंद्रा को साल भर की सेल में जायदा नुकसान नहीं है पर महीने दर महीने महिंद्रा की सेल में गिरावट कंपनी के लिए चिंताजनक हो सकता है. 2023 में महिंद्रा ने अपने एडवाइस टेक्नोलॉजी के साथ महिंद्रा के छोटे ट्रैक्टर लॉन्च किए थे जिनके बाद भी महिंद्रा को सेल में ज्यादा फायदा होते नहीं दिख रहा है.
कम ट्रैक्टर बिकने का कारण
बाजार में आजकल एक से के ट्रैक्टर आने लगे है जो की युवा किसानों को लुभाने में सफल भी हो रहे है लुक्स एंड फीचर में किसान दूसरे ट्रैक्टर की तरफ जा रहे जिससे महिंद्रा को बाजार शेयर करना पड़ रहा है पर इसका यह मतलब नहीं की महिंद्रा पीछे है आज भी महिंद्रा ट्रैक्टर सेल में सबसे आगे खड़ी हुई है. पिछले  कुछ महीने में ट्रैक्टर बाजार में मंदी भी इसका एक कारण हो सकता है .
वही महिंद्रा का कहना है की वह आने वाले कुछ महीनो में दोबारा से अपनी सेल में तेजी दिखाएगी और पूरा ट्रैक्टर बाजार में तेजी देखने को मिलेगी.

महिंद्रा के सबसे ज्यादा बिकने वाले ट्रैक्टर

महिंद्रा का 265 di, महिंद्रा 275 di और महिंद्रा 575 di महिंद्रा के सबसे ज्यादा बिकने वाले ट्रैक्टर में से एक है. इन ट्रैक्टर की डिमांड पूरे भारत में है और यह ट्रैक्टर किसानों को सबसे ज्यादा पसंद आते है . कम्पनी की सफलता में इन ट्रैक्टरों का सबसे बड़ा योगदान है इसमें कुछ मॉडल 40 साल से आ रहे है जो किसानों का विश्वास जीतने में सफल साबित हो रहे है.

निष्कर्ष

दोस्तों महिंद्रा की सेल में लगातार गिरावट कंपनी के लिए अच्छा संकेत नहीं है पर अभी भी महिंद्रा कंपनी ट्रेक्टर बेचने में सबसे आगे है , महिंद्रा के साथ साथ कुछ महीनो से ट्रेक्टर बाजार में भी मंदी देखी गई है जो कि महिंद्रा की सेल गिरने का एक कारण है.

read more –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *