किसान भाइयों आज हम आपके लिए आयशर मिनी ट्रैक्टर की कीमत और अन्य जानकारी लेकर आए हैं इस आर्टिकल में हम आयशर कंपनी के छोटे ट्रैक्टरों के बारे में बात करेंगे और ऑन रोड उनकी कीमत कितनी है इसके बारे में बताएंगे , आपको आयशर का मिनी ट्रैक्टर खरीदना है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़े।
आयशर मिनी ट्रैक्टर
आयशर ट्रैक्टर में छोटे ट्रैक्टर या मिनी ट्रैक्टर 3 मॉडल में आते हैं आईसर 280 प्लस 4WD ( Eicher 280 plus ) 26 एचपी की ताकत के साथ आता है बाकी अन्य दो मॉडल आईसर 188 4WD (Eicher 188 4wd ) और आईसर 188 (Eicher 188) 18 एचपी की ताकत के साथ आते हैं।
आयशर मिनी ट्रैक्टर की कीमत
आईसर 280 प्लस 4wd
आयशर 280 प्लस 4wd 19.12 किलोवाट 26 एचपी की पावर के साथ आता है इस इंजन में दो सिलेंडर 1290 सीसी का इनलाइन इंजन आता है इसमें 9 फॉरवर्ड और तीन रिवर्स गियर आते है
इस ट्रैक्टर में फोर व्हील का ऑप्शन दिया हुआ है जो की पावर स्टीयरिंग के साथ आता है और इसका फ्यूल टैंक 23 लीटर का है यह ट्रैक्टर दवाई छिड़कने, रोटावेटर के साथ बड़ी आसानी से चलता है।
छोटे ट्रैक्टरों का उपयोग मुख्ता सब्जी या बागवानी वाले किसान करते हैं जिससे यह छोटी-छोटी जगह में जाकर अपना काम बड़ी आसानी से करते है
इस ट्रैक्टर की कीमत 5 लाख से 5.30 हजार के आस पास है , समय और जगह के हिसाब से ट्रैक्टर की कीमत बढ़ती घटती रहती हैं।
आयशर 188 की कीमत
आयशर 188 इस कंपनी का सबसे छोटा ट्रैक्टर है जो की 13.24 किलोवाट 18 एचपी की ताकत के साथ आता है इस इंजन में सिंगल सिलेंडर आता है जो 825 सीसी इनलाइन फ्यूल पंप के साथ आता है इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और दो रिवर्स गियर आते हैं यह ट्रैक्टर मेकेनिकल स्टेरिंग के साथ आता है और इसमें मिल में डूबे हुए ब्रेक आते हैं।
यह ट्रैक्टर सिंगल सिलेंडर में आता है इसलिए इसका माइलेज बहुत ही अच्छा है और यह छोटे-छोटे काम करने के लिए बना हुआ है इस ट्रैक्टर से आप बागवानी का काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
आयशर 188 की कीमत 320000 रुपए से प्रारंभ होकर 350000 के मध्य रहती है
आयशर 188 4wd
आयशर 188 4wd 18 एचपी की पावर के साथ आता है इसमें एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो की 825 सीसी की ताकत के साथ आता है, यह ट्रैक्टर भी मेकेनिकल स्टेरिंग के साथ आता है इसमें पावर स्टीयरिंग का कोई ऑप्शन कंपनी के द्वारा उपलब्ध नहीं किया गया है इस ट्रैक्टर के लगभग सभी फीचर्स आयशर 188 जैसे ही है इसमें बस फोर व्हील का अंतर है।
इसकी कीमत 3.60 लाख से लेकर 3.80 के बीच रहती हैं।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको आयशर के मिनी ट्रैक्टर के बारे में जानकारी दी है साथ में ट्रैक्टर की कीमत और उसके उपयोग के बारे में बताया है अगर आप भी फल या सब्जी उगाते हैं और बागवानी करते हैं तो आप आईसर के इन मिनी ट्रैक्टर को कंसीडर कर सकते हैं और खेती को लाभ का धंधा बना सकते हैं।
- डिस्क हैरो और हैरो कीमत 14 डिस्क
- कृषि यंत्र कल्टीवेटर , मकड़ी कल्टीवेटर और अन्य कल्टीवेटर की जानकारी
- महिन्द्रा ट्रैक्टर सेल रिपोर्ट जुलाई 2024 : महिंद्रा ने फिर से दिखाया दम छः प्रतिशत की तेजी करवाई दर्ज
- फसल मुआवजा की जानकारी अब एक बार मे मिलेगी : UP सरकार
- किसानों के लिए खुसखबरी : UP सरकार इन कृषि यंत्रों पर दे रही है 80 % तक अनुदान