छोटे किसानों के कृषि यंत्र

chhote kisaanon ke krshi yantr

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए छोटे किसानों के कृषि यंत्र लेकर आए हैं ,भारत देश में अधिकतर किसानों के पास बहुत कम भूमि है, इन किसानों की उन्नति और तरक्की के लिए बहुत सी कंपनियां छोटे-छोटे कृषि यंत्रों पर ध्यान दे रही हैं जिनकी कीमत भी कम है और छोटे किसानों की सारी जरूरत पूरी करती है ।

Small Tractors – छोटे किसानों के कृषि यंत्र

भारत में उपलब्ध सभी ट्रैक्टर कंपनियों ने अपने छोटे ट्रैक्टर लॉन्च कर दिए हैं जो की छोटे किसानों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं । इन ट्रैक्टर की कीमत बहुत कम है पर यह खेती का पूरा काम करते हैं, सब्जी लगाने के लिए भी इन ट्रैक्टरों का भरपूर उपयोग होता है ।

देश की लीडिंग ट्रैक्टर कंपनी जैसे कि महिंद्रा, स्वराज ,कुबोटा इत्यादि कंपनियों ने छोटे ट्रैक्टर के साथ-साथ उनके इंप्लीमेंट को भी लॉन्च किया है जो कि किसानों के लिए बहुत उपयोगी है।

स्मॉल ट्रैक्टर की कीमत 2 लाख से लेकर 5 लाख तक होती है यह 1 घंटे में लगभग डेढ़ लीटर से लेकर 3 लीटर तक डीजल की खपत करते हैं विभिन्न विभिन्न प्रकार के कृषि कार्यों में इनकी डीजल खपत अलग-अलग होती है छोटे ट्रैक्टरों का वजन बहुत कम होता है इसलिए यह एक जगह से दूसरी बड़ी आसानी से पहुंच जाते हैं ,

छोटी ट्रैक्टरों के इक्विपमेंट जैसे कि रोटरी कल्टीवेटर सिटर इत्यादि से किसानों को बहुत मदद मिलती है उनके उपयोग से किसान आत्मनिर्भर बनने की ओर बढ़ रहे हैं ।

छोटे-छोटे ट्रैक्टरों का उपयोग कीटनाशक में बहुत आसानी से किया जाता है यह काम से कम जगह में बड़ी आसानी से पहुंच जाते हैं और इसे फसल को कुछ नुकसान नहीं होता है एक ड्राइवर ही पूरे खेत में कीटनाशक डाल देता है ।

छोटे ट्रैक्टरों में अटैच ट्राली संकीर्ण जगह से बड़ी आसानी से निकल जाती है और इसमें सब्जियों को ढोने में बड़ी आसानी होती है ।

पावर टिलर

पावर टिलर एक ऐसी मशीन है जिसका उपयोग किस हर काम के लिए करता है फिर चाहे वह जुटा हो बधाई हो कटाई हो अथवा तक पानी पहुंचाने का काम हो, छोटे किसान पावर टिलर को हर कृषि के विभिन्न कार्यों में उपयोग करते हैं पावर टिलर मुख्ता पहाड़ी इलाकों में अथवा सब्जियों के कामों में ज्यादा उपयोग होता है ।

पावर टिलर का वजन बहुत कम होता है इसलिए इसको एक जगह से दूसरी जगह ले जाना बहुत आसान होता है इसके सहारे सब्जियों को बड़ी आसानी से ढुलाई की जाती है ।

पावर टिलर को चलाने के लिए किसी प्रकार की लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती, इसके साथ-साथ पावर टिलर को खरीदते समय किसी प्रकार का रजिस्ट्रेशन चार्ज नहीं देना पड़ता है ।

भारत में पावर टिलर मुख्ता 8hp से 15 hp तक के आते हैं इनकी कीमत 1 लाख से ढाई लाख के करीब है पावर टिलर 1 घंटे में 1.75 लीटर डीजल से लेकर 2.25 लीटर डीजल की खपत करते हैं पावर टिलर को कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से चला सकता है ।

मिनी रोटोर्वेटर

मिनी रोटावेटर का उपयोग जमीन के महीने कारण के लिए किया जाता है यह छोटे ट्रैक्टर का मुख्य अटैचमेंट है इसके द्वारा किसान बड़ी आसानी से खरपतवार का भी निदान कर सकता है ।

सब्जियों के बीच में बची हुई जगह में साफ सफाई के लिए मिनी रोटावेटर का उपयोग किया जाता है छोटे-छोटे किसान इसका उपयोग खेत की सफाई के भी लिए करते हैं ।

इन रोटावेटर की चौड़ाई 33 इंच से लेकर 40 इंच के आसपास होती है, पावर टिलर में भी इनका उपयोग किया जा सकता है कुछ मिनी रोटर वॉटर छोटे डीजल इंजन के साथ आते हैं जिनको किसान हैंडल के जरिए उपयोग में लाता है इस प्रकार के रोटावेटर ट्रैक्टर में अटैच नहीं होते बल्कि स्वयं डीजल इंजन से चलते हैं ।

बैटरी स्प्रेयर पंप

असल में निदा नाशक हो अथवा कीटनाशक का छिड़काव हो बैटरी स्पेयर पंप से बहुत आसानी से हो जाता है छोटे-छोटे किसान इसका उपयोग पीठ पर टांग कर किया करते हैं ।

इसको चलाने में कोई अतिरिक्त खर्च नहीं आता है यह बैटरी से ऑपरेटेड पंप होता है इसमें किसान को केवल बैटरी को चार्ज करना रहता है छोटे किसानों के लिए यह पर्याप्त साधन है दवाई के छिड़काव के लिए ।

बैटरी स्पेयर पंप के आने से किसानों की दवाई छिड़काव की समस्या लगभग समाप्त हो गई है और अलग-अलग बैटरी स्पेयर पंप की कीमत अलग-अलग है इनकी एवरेज कीमत 10000 से लेकर 15000 के बीच तक है ।

पावर रीपर

पावर रीपर का उपयोग फसल को काटने में किया जाता है यह गेहूं ,धान, जो मक्का इत्यादि फसलों को काट सकता है यह 1 घंटे में एक एकड़ तक की फसल को बड़ी आसानी से काट लेता है ।

पावर रीपर 1 घंटे में लगभग 1 लीटर डीजल की खपत लेता है पावर रीपर के उपयोग से किसानों को मजदूर की आवश्यकता नहीं पड़ती है और यह फसल को बड़ी आसानी से काट लेता है ।

इसके उपयोग से किसान को एक एकड़ की फसल में लगभग ₹100 लगते हैं जो कि मजदूरों की तुलना में बहुत कम है ।
पावर रीपर की कीमत डेढ़ लाख से लेकर 2 लाख के बीच आती है विभिन्न विभिन्न कंपनियों की कीमत अलग-अलग होती है ।

डीजल वॉटर पंप

डीजल वाटर पंप का उपयोग किसान अपनी फसल को सीचने के लिए करता है ,इस पंप के उपयोग से फसल को बड़ी आसानी से खींचा जाता है, डीजल पंप के उपयोग में बिजली आने अथवा ना आने की कोई समस्या नहीं होती है ।

इसमें सिंचाई के लिए डीजल की खपत होती है डीजल वाटर पंप का प्रयोग उन स्थानों पर किया जाता है जहां पर बिजली की समस्या रहती है अथवा पहाड़ी इलाके जिन पर बिजली नहीं पहुंच पाई है ।

कुछ किसानों के यहां पर पानी नहरे के द्वारा पहुंचता है वह किसान डीजल पंप की सहायता से जल्दी से जल्दी फसल को सीचने में उपयोग करते हैं ।

दोस्तों आपको छोटे किसानों के कृषि यंत्र का यह आर्टिकल कैसा लगा आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं , अगर आपको किसी इक्विपमेंट के बारे में अन्य जानकारी चाहिए है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं ,हम आपको रिप्लाई में इसका उत्तर अवश्य देंगे ।
धन्यवाद

read more

कृषि उपकरण और कृषि उपकरण के प्रकार


टॉप 10 आधुनिक कृषि यंत्र जो करते है मुश्किल आसान









Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *