Battery Wala Tractor Price And Features | Electric tractor 45 hp

Bettery wala tractor price

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको आधुनिक युग के नए ट्रैक्टर के बारे में बताने वाले हैं ,जो कि बैटरी से चलने वाला ट्रैक्टर है। Battery Wala Tractor Price And Features के बारे में आप को सब जानकारी दी जाएगी ,इस ट्रैक्टर को चलाने में आपको कोई खर्चा नहीं आने वाला , महंगाई के इस दौर में हर किसान भाई चाहता है कि उसके पास एक ऐसा ट्रैक्टर हो ,जो कम ईंधन की खपत में अधिक कार्य करें। 

Battery Wala Tractor Price And Features

 हम आपको आज जिस ट्रैक्टर के बारे में बताने वाले हैं, वह ट्रैक्टर बिना ईंधन के चलता है ,जिससे इसमें चलाने में तो कम खर्च आता ही है इसके साथ-साथ इसमें बार-बार सर्विसिंग और ऑयल चेंज करने का कोई झंझट नहीं होता जिससे खेती की लागत में अधिक कमी आती है। 

Auto NXT X45H2 – Electric tractor 45 hp

Auto NXT X45H2 एक आधुनिक कृषि यंत्र है जो की बैटरी से चलने वाला ट्रैक्टर है ,इसमें 38.4kwh पावर की बैटरी लगी हुई है जो कि 32 kw पावर जनरेट करती है। यह ट्रैक्टर एक बार चार्ज होने पर 8 घंटे तक लगातार काम करता है, आठ घंटे में यह ट्रैक्टर लगभग आठ एकड़ की जुताई कर देता है। अगर हम इस ट्रैक्टर की शक्ति को एचपी में मापते जो कि हर ट्रैक्टर की मानक क्षमता होती है तो यह ट्रैक्टर 45 एचपी की शक्ति प्रदान करता है। 

Battery wala Tractor review

Auto NXT X45H2 पावर स्टीयरिंग के साथ-साथ हाइड्रोलिक पंप आता है जो की खेती के हर कार्य को करने में सक्षम है, इस ट्रैक्टर की लिफ्ट कैपेसिटी 1800 है और इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आता है जो की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस है ,इसमें विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी हुई है जो कि किसान को बैटरी चार्ज के साथ साथ अन्य जानकारी प्रदान करता है।

चार्जिंग

इस ट्रैक्टर को स्लो चार्जर से चार्ज करने पर इसमें 8 घंटे का वक्त लगता है जबकि फास्ट चार्जर से यह ट्रैक्टर 2 घंटे में चार्ज हो जाता है जो कि खेती वाड़ी के लिए पर्याप्त है।

Auto NXT X45H2 द्वारा किए जाने वाले अन्य कार्य 

यह ट्रैक्टर वाटर पंप को चलाने में सक्षम है आज भी ऐसे बहुत से स्थान है जहां पर बिजली की कमी है अथवा किसान अपनी खेती को जल्दी पानी देने के लिए पंप का उपयोग करते है ऐसे किसानों के लिए यह ट्रैक्टर फायदे का सौदा होने वाला है क्योंकि इस ट्रैक्टर से एक बार के चार्ज में 12 घंटे लगातार 6 इंच मोटे पाइप तक का वाटर पंप आसानी से चलाया जा सकता है। 

फसल में होने वाली नीदनाशक दवाई के छिड़काव में आने वालें पंप को भी यह ट्रैक्टर बड़ी आसानी से चला लेता है , इसके साथ साथ ऐसे अनेक काम है जिनको करने में यह ट्रैक्टर सफल है प्रमखेटी के कठिन से कठिन काम जैसे रोटरी , कल्टीवेटर और अन्य उपकरण को आसानी से चलाया जा सकता है। 

ट्रॉली छमता

जैसा कि देखने में आता है कि 45 एचपी के ट्रैक्टर 50 60 अथवा साथ ट्राली को ही आसानी से खींच पाए हैं पर यह ट्रैक्टर 80 टन बजानी ट्राली को भी आसानी से खींच लेता है। जिससे किसान को अपनी फसल एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाने में कम खर्चा आता है। फसल के अलावा यह ट्रैक्टर अन्य सामान कि ढुलाई मे भी उत्तम है जो कि किसानों कि लगता बचता है। 

Auto NXT X45H2 Feature

Power45 hp , 32kw
गियर 8 फॉरवर्ड एंड 2 रिवर्स 
वर्किंग छमता8 घंटे
चार्जिंग टाइम8 घंटे साधारण चार्जर और 2 घंटे फास्ट चार्ज 
पानी के पंप12 घंटे
ट्रॉली छमता80 टन लगभग

इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के फायदे

Bettery wala tractor price
Bettery wala tractor

इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को चलाने का खर्चा बहुत काम आता है क्योंकि इसमें ईंधन की जरूरत नहीं पड़ती है। 

इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में ऑयल फिल्टर डीजल फिल्टर एयर फिल्टर इत्यादि की आवश्यकता नहीं होती इसलिए इसकी सर्विसिंग में बहुत कम खर्च आता है इसमें केवल गैर तेल और हाइड्रोलिक ऑयल भी डालता है। 

इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में किसी प्रकार की आवाज नहीं आता जिससे चलने वाले को बहुत आराम होता है बहुत बार ऐसा देखा गया है कि ट्रैक्टर की तेज आवाज होने की वजह से चालक को कुछ सुनाई नहीं देता और कभी-कभी कुछ हादसे भी हो जाते हैं,

इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की गति डीजल इंजन वाले ट्रैक्टर से अधिक होती है इसके साथ-साथ इसमें रखी हुई बैटरी का वजन इंजन से ज्यादा रहता है जिससे यह ट्रैक्टर आगे से उठता नहीं है और इसमें एक्स्ट्रा वजन लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। 

Battery wala tractor price in india 

Auto NXT X45H2 की कीमत राज्य और शहर के हिसाब से अलग अलग है , इसके साथ साथ राज्य सरकार और केंद्रीय सरकार कि अलग अलग सब्सिटी के चलते बैटरी ट्रैक्टर कीमत भी कम बड़ जाति है।

Auto NXT X45 की कीमत कंपनी ने 14.50 रखी है जो की कुछ राज्यों में सब्सिटी के चलते 11 लाख हो जाती है। इस ट्रैक्टर के उपयोग और छमता के हिसाब से इस ट्रैक्टर कि कीमत बहुत अच्छी है यह ट्रैक्टर कुछ सालो मे अपनी सारी कीमत वसूल कर लेगा। 

निष्कर्ष 

इलैक्ट्रिक ट्रैक्टर खेती में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है ,खेती की बढ़ती लागत को कम करने और ग्रीन एनर्जी से चलने वाला यह ट्रैक्टर भविष्य की ओर ले जाता है। इस ट्रैक्टर के अनेक फायदे है जो कि किसान को वरदान साबित हो सकते है।

 खेती के साथ साथ किसान इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर से अन्य बिज़नेस करके मुनाफा कमा सकता है और अपनी आमदनी बड़ा सकता है।

इलैक्ट्रिक ट्रैक्टर को चलाने में आने वाला कम खर्चा खेती कि लागत को घटाने में सहा सहायक है , इस क्रांतिकारी बदलाव से खेती लाभ में बदल जायेगी और हर किसान खुशहाल हो जाएगा।

इलैक्ट्रिक उपकरण खेती का एक महत्व पूर्ण हिस्सा बन गई है और इसमें सोलर पैनल से चलने वाले उपकरणों ने किसानों कि बहुत मदद कि है। 

 बैटरी से चलने वाला ट्रैक्टर के उपयोग और इसके फायदे के बारे में बताया गया है अगर आप को कोई अन्य जानकारी चाहिए अथवा कोई सवाल है तो आप कॉमेंट करके पूछ सकते है।  धन्यवाद.

यह भी पढ़े

50 एचपी का सबसे सस्ता ट्रैक्टर कीमत और अन्य जानकारी

45 एचपी का सबसे सस्ता ट्रैक्टर , कीमत और अन्य जानकारी

35 एचपी का सबसे सस्ता ट्रैक्टर

ट्रैक्टर और उपयोग

छोटे किसानों के कृषि यंत्र

1 thought on “Battery Wala Tractor Price And Features | Electric tractor 45 hp”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *