वीएसटी ट्रैक्टर सेल रिपोर्ट फरवरी 2024:क्या हुआ इस ट्रैक्टर कंपनी को जो फरवरी 2024 में बेच पाई मात्र इतने ट्रैक्टर, पड़े पुरी खबर। 

वीएसटी ट्रैक्टर सेल रिपोर्ट फरवरी 2024

वीएसटी ट्रैक्टर सेल रिपोर्ट फरवरी 2024 : दोस्तो फरबरी 2024 की सभी कंपनियों ने सेल रिपोर्ट जारी कर दी है जिसमे से आज हम वीएसटी ट्रैक्टर द्वारा कितने ट्रैक्टर और टिलर बेचे गए उसके बारे में बताने वाले है। सेल के अनुसार वीएसटी ट्रैक्टर ने फरबरी में भारी गिरावट का सामना किया है और पिछले साल की तुलना में इस साल फरवरी में 19.14 % की गिरावट वीएसटी ट्रैक्टर की बिक्री में आई है। 

वीएसटी एक स्वदेशी कम्पनी है जो की हर साल अपने सफलता हासिल करने के लिए काम कर रही है , भारत के वीएसटी के ट्रैक्टर के साथ पावर टिलर भी बेचती है। 

वीएसटी ट्रैक्टर सेल रिपोर्ट फरवरी 2024

दोस्तों बीएसटी ट्रैक्टर ने पिछले साल की तुलना में इस साल 19.14 % गिरावट के साथ 397 ट्रैक्टर भेजे हैं जो कि पिछले साल 462 ट्रैक्टर बेचने में कामयाब रही थी। दोस्तों जैसा आप सब जानते हैं किसानों की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है जिसका खामियाजा ट्रैक्टर कंपनियों को भी भुगतना पड़ रहा है फरवरी में लगभग सभी कंपनियों की बिक्री में कमी हुई है जिसमें बीएसटी ट्रैक्टर की शामिल है। 

वीएसटी ने पावर टिलर में किया कमाल

बीएसटी कंपनी ने पावर टिलर में पिछले साल की तुलना में ग्रोथ 7.46% दर्ज कराई है, ज्योति कंपनी के लिए एक अच्छी खबर है बीएसटी के पावर टिलर शुरू से किसानों को पसंद आते हैं और इसकी बिक्री का बड़ना इसकी सफलता की कहानी बताता है। 

वीएसटी 5 पॉवर टिलर बेचती है जो की 9 एचपी से लेकर 16 एचपी तक की पावर देते है। वीएसटी का सबसे छोटा पॉवर टिलर 95 di ingito है जो की 9 एचपी पावर देता है और सब से बड़ा पावर टिलर 165 di es जो की 16 एचपी की पॉवर देता है।

वीएसटी ट्रैक्टर

वीएसटी ट्रैक्टर के पास 17 एचपी से लेकर 50 एचपी तक के ट्रैक्टर उपलब्ध है जिनको कंपनी 3 सीरीज में बेचती है पहली सीरीज का नाम सीरीज 9 है जिसमे कंपनी 18 एचपी से 39 एचपी के छोटे ट्रैक्टर बेचती है और इसमें 6 मॉडल है जो की 4WD के साथ 2wd में भी आते है। 

सीरीज 9 में आने वाले ट्रैक्टर के नाम 

  1. 918।             – 18.5 एचपी 900cc
  2. 922।             – 22 एचपी 979 cc
  3. 927।             – 22 एचपी 1306 cc
  4. 929 DI EGT – 28 एचपी 1331 cc
  5. 932 DI         – 30 एचपी 1642 cc
  6. 939 DI।        –  36 एचपी 1642 CC

दूसरी सीरीज का नाम क्लासिक सीरीज है जिसमे 17 एचपी से लेकर 27 एचपी तक के छोटे ट्रैक्टर आते है जो की सब्जी और बागवानी के लिए उपयोग में लिए जाते है। इन ट्रैक्टर के नाम इस प्रकार है 

  1. MT 171 DI
  2. VT 180D HS / JAI 4W
  3. VT 180 / JAI 2W
  4. MT 224 1D
  5. MT 225
  6. MT 270 Viraat / Viraat Plus

 वीटीएस ट्रैक्टर की तीसरी और आखरी सीरीज का नाम HHP सीरीज है जिसमे केवल दो ट्रैक्टर है जो की एक 45 एचपी का और दूसरा 50 हो का ट्रैक्टर है। 

वीटीएस 9045 DI+ 

इस ट्रैक्टर में 3 साइलेंड का 45 एचपी इंजन आता है जो की 2000 की रेटेड आरपीएम प्रदान करता है , इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर आते है जो की इसको खेती में बेहतर बनाते है और यह कम इधन की खपत में मदद करते है। इस ट्रैक्टर में मैनुअल और पॉवर दोनो प्रकार की स्टेरिंग आती है जिसको किसान अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकता है ,इस ट्रैक्टर में pto rpm 540 और लिफ्टिंग कैपेक्टी 1800 kg की है। 

वीटीएस 9054 DI

दोस्तों इस ट्रैक्टर में तीन सिलेंडर का इंजन आता है जो की 50 एचपी की पावर प्रदान करता है इस ट्रैक्टर का रेटेड आरपीएम 3120 निकालकर आता है ,जो की शानदार ताकत प्रदान करता है। यह ट्रैक्टर 45 एचपी का पीटीओ प्रदान करता है जिसका आरपीएम 675 तक निकल कर आता है इस ट्रैक्टर में ड्यूल क्लच के साथ पावर स्टीयरिंग आती है और इसके ब्रिक तेल में डूबे हुए रहते हैं। इस ट्रैक्टर में आठ फॉरवर्ड और दो रिवर्स गियर आती है, ट्रैक्टर की लिफ्ट कैपेसिटी 1800 KG की है। 

500 एचपी का यह ट्रैक्टर खेती के विभिन्न कार्य जैसे कि पिलाऊ ,रोटावेटर ,बड़ी ट्राली के साथ-साथ अन्य काम करने के लिए उपयुक्त है। 

50 एचपी के ट्रैक्टर मध्यम वर्ग के किसान लेते हैं जिनकी जमीन हार्ड होती है अथवा जिनके पास अधिक जमीन होती है, यह एक पावरफुल ट्रैक्टर माना जाता है जो की खेती के सभी प्रकार के कार्यों में सफल साबित होता है, दोस्तों इस ट्रैक्टर से तीन टन वाला पलाऊ को आसानी से खींचा जा सकता है।  

वीटीएस ट्रैक्टर के कम बिकने का कारण 

बीटीएस ट्रैक्टर के कम बिकने के अधिक कारण हो सकते हैं पर जैसा कि देखा गया है कि कंपनियों में अगर कोई महीने कम ट्रैक्टर बिकते हैं और कोई महीने ज्यादा ट्रैक्टर बिकते हैं। यह लगातार चलता रहता है और फरवरी माह में ऐसा देखा गया है कि लगभग सभी कंपनियों के ट्रैक्टर कम सेल हुए हैं जिसका मतलब यह लगाया जा सकता है कि घरेलू बाजार में ट्रैक्टर की डिमांड में अभी कमी चल रही है जिसकी वजह से किसानों ने ट्रैक्टर कम खरीदे हैं इसके और अलग अलग कारण हो सकते हैं जिस पर कंपनी को काम करने की जरूरत है नहीं तो कंपनी लगातार घाटे में जा सकती है। 

निष्कर्ष

वीटीएस कंपनी छोटे ट्रैक्टर और पावर टिलर के लिए ज्यादा जानी जाती है और जैसा कि देखा गया है कि फरवरी माह में पावर टिलर की बिक्री में कंपनी को 7 .30 % की ग्रोथ देखने को मिली है जो की एक अच्छी बात है एटीएस कंपनी के लिए पावर टिलर हमेशा से मुनाफा का सौदा रहे हैं जो की कंपनी को सफलता की ऊंचाई में पहुंचने का कार्य लगातार कर रहे हैं। सेल्स रिपोर्ट में हमेशा उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहती है कंपनी को अपनी कमियों पर ध्यान देकर लगातार सीखना चाहिए जिससे वह लगातार ऊंचाइयों की ओर बढ़ती रहेगी। 

अगर आपको हमारी पोस्ट से रिलेटेड कोई अन्य जानकारी चाहिए है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।  धन्यवाद

यह भी पढ़े –

Recent Posts

Panesar harvester g60 : पनेसर हार्वेस्टर कंबाइन की कीमत और अन्य जानकारी 

जानें क्यों है यह छोटा टैक्टर खास – सोनालिका ट्रैक्टर 22 एचपी कीमत और अन्य जानकारी

अब खेत में होगा फ्री में बोर और मिलेगा वॉटर पंप | फ्री बोरिंग योजना 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और अन्य जानकारी 

यूपी सरकार की एस एम ए एम योजना – आधे दामों में मिल रहे कृषि यंत्र 

ट्राली में गेहूं भरने की मशीन , कीमत और सावधानी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *