टॉप 10 आधुनिक कृषि यंत्र जो करते है मुश्किल आसान

aadhunik krishi yantr


दोस्तों जैसे-जैसे समय बदल रहा है वैसे-वैसे आधुनिक कृषि यंत्र का उपयोग बढ़ता जा रहा है, खेती किसानी को लाभ का धंधा बनाने के लिए अब समय आ गया है कि आधुनिक मशीनों का उपयोग चालू कर दिया जाए ।
जैसा कि आज हम देखते हैं कि चाहे छोटा किसान हो अथवा पड़ा बड़ा किसान वह मशीनरी की ओर बहुत तेजी से दौड़ रहा है क्योंकि कठिन से कठिन कार्य को मशीनों के द्वारा ही आसानी से किया जा सकता है ।
मजदूर अथवा किसान स्वयं मशीन जैसा काम नहीं कर सकता इसलिए आज का युग मशीन का युग है , इस आर्टिकल में टॉप 10 आधुनिक कृषि यंत्र के बारे में बताएंगे।

1 ट्रैक्टर


ट्रैक्टर वह यंत्र है जो की खेत में फसल बोने से लेकर घर लाने तक में उपयोग होता है , कृषि पूरी तरह से ट्रैक्टर पर आधारित है बिना ट्रैक्टर के कृषि करना संभव नहीं है ।
आजकल छोटे-छोटे ट्रैक्टरों का भी चालान होने लगा है जो की खेत में सब्जी लगाने वाले किसानों की मदद करते हैं ,
ट्रैक्टर किसान का सबसे अच्छा साधन बन गया है और सबसे अच्छा मित्र भी, ट्रैक्टर जितना अच्छा होता है किसान की मदद भी उतने अच्छे से हो जाती है ।ट्रैक्टर से बोनी, जुताई, खेत की सफाई,खेत में दवाई का छिड़काव से लगाकर विभिन्न विभिन्न प्रकार के कार्य किए जाते है ।

2.हार्वेस्ट


हार्वेस्टर एक अत्यंत आधुनिक मशीन है जो की एक बार में ही फसल को काटकर उसकी उसकी थ्रेसिंग कर देता है । हार्वेस्टर के उपयोग से किसानों के कई दिन का काम कुछ घंटे में हो जाता है, बड़े-बड़े किसानों के लिए हार्वेस्टर एक जरूरी मशीन बन गया है ।
हार्वेस्टर के बढ़ते हुए चलन से किसानों को बहुत सुविधा होने लगी है किसान को खेत साफ करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है इसके साथ-साथ किस की फसल एक ही दिन में घर पर आ जाती है ।
मार्केट में बहुत से छोटे कंबाइन हार्वेस्टर भी आने लगे है जो कि छोटे-छोटे किसानों के लिए बहुत लाभकारी है , आधुनिक युग की कृषि में हार्वेस्टर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ।

3. सोलर मोटर


लाइट की परेशानी से निजात पाने के लिए सोलर मोटर का आइजक हुआ है सोलर मोटर से किसानों को बहुत क्रांतिकारी परिणाम देखने को मिले हैं अब किस को फसल में सिंचाई करने के लिए लाइट की आवश्यकता नहीं होती है किसान सोलर पैनल से ही अपनी फसल को सीख सकता है सोलर पैनल केवल मोटर के लिए उपयोग नहीं होता बल्कि इससे लाइट भी जलाई जाती है जिससे किसान की अन्य समस्या भी खत्म हो जाती है और वह बिजली पर आधारित नहीं रहता है सोलर पैनल को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी विभिन्न प्रकार की सब्सिडी देती रहती है और किसानों को फायदा पहुंचती रहती है अभी सोलर पैनल पूरी तरह से किसानों के बीच में पॉपुलर नहीं है फिर भी जो किसान एडवांस है वह इसका उपयोग करने लगे हैं कुछ ही वक्त में यह एक क्रांतिकारी आधुनिक कृषि उपकरण बनाकर किसानों के बीच में उभरेगा ।

4.इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर


जिस प्रकार से सभी कार इलेक्ट्रिक की तरफ जा रही हैं उसी प्रकार से ट्रैक्टर कंपनियों ने भी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर पर काम चालू कर दिया है ,यहां तक की कुछ कंपनियां अपना इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लेकर मार्केट में आ गई है ।
इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर एक ग्रीन एनर्जी का सबसे अच्छा उदाहरण है धीरे-धीरे महंगाई से किसान परेशान हो रहा है ,इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर किसान की इस परेशानी से निजात दिलाएगा ,तेल की बढ़ती कीमतें किसान को परेशान करती है और बिजली से चलने वाला ट्रैक्टर किसान की अधिकतर लागत को कम कर सकता है ।
यह एक महत्वपूर्ण अविष्कार के साथ-साथ ग्रीन एनर्जी पर चलने वाली आधुनिक मशीन भी है जो कि किसान के लिए बहुत लाभकारी है ,
कुछ ही सालों में सभी कंपनी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लॉन्च करेगी और किसान के पास बिजली से चलने वाले एक्टर हो जाएंगे जिससे किसान की लागत कम होगी ।

5 .रैन गन

रेन गन सिंचाई करने के लिए एक बेहतर विकल्प है यह कुछ ही घंटे में एक एकड़ जमीन की सिंचाई बड़ी आसानी से कर देता है ,भारत देश में रेन गन बड़ी तेजी से किसान अपना रहे हैं रेन गन से सिंचाई में बहुत आसानी होती है और बहुत कम समय लगता है ,
किसान कम समय में ज्यादा से ज्यादा खेतों को अच्छे से सींच सकता है ,रेन गन की एक खास बात यह भी है कि इसमें पानी मोटर से बहुत कम लगता है इस वजह से यह बहुत फेमस है ।

6. कंप्यूटर मांझा


कंप्यूटर माझा किसानों के लिए वरदान बनकर उभरा है ,यह बहुत कम समय में किसान की ऊपर नीची जमीन को एक लेवल में कर देता है ।
इसकी मदद से किसान कम से कम पानी में अपनी खेती को खींच लेते हैं और सारा पानी बराबर तरीके से पूरे खेत में फैला है , इस मशीन के उपयोग से किसान की सारी जमीन समतल हो जाती है ,यह मशीन सबसे ज्यादा पंजाब में प्रचलित है ।

7. तोता हल


तोता हल एक आधुनिक कृषि उपकरण है जिसका उपयोग गहरी जुताई के लिए किया जाता है ,तोता हाल से खरपतवार पर पूर्ण तरह से नियंत्रण पाया जाता है, इसके साथ-साथ किसान जमीन को बहुत अच्छे से तैयार कर लेता है ।
तोता हल का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ रहा है, तोता हल के उपयोग के बाद आने वाली फसल में बहुत कम खरपतवार होती है जिससे किसान की निदाई अथवा निदा नाशक दवाइयां का उपयोग कम होता है ।

8.रोटावेटर


रोटावेटर एक आधुनिक मशीन है जो ट्रैक्टर में अटैक होकर चलती है ,इसका मुख्ता उपयोग खेत को तैयार करने के लिए किया जाता है ।
इसके साथ-साथ मक्के की सफाई के लिए भी रोटरी का उपयोग होता है जब किसान मक्के की फसल काट लेता है तो खेत को साफ करने के लिए रोटावेटर का उपयोग करता है, रोटावेटर खेत उपजाऊ बनाने में लाभदायक होता है यह मिट्टी को भुरभुरा कर देता है ।

9.ट्रैक्टर स्प्रेयर


ट्रैक्टर स्प्रेयर का उपयोग किसान अपनी फसल में निदा नाशक दवाई अथवा कीटनाशक दवाई डालने के लिए करता है इसके प्रयोग से किसान बहुत कम समय में ज्यादा से ज्यादा जगह में कीटनाशक का प्रयोग कर सकता है ,
इसमें बहुत कम मजदूरों की आवश्यकता होती है और यह सही मात्रा में फसल पर कीटनाशक और पानी पहुंचता है जिससे फसल को बहुत फायदा होता है ।

10.थ्रेसर

थ्रेसर का उपयोग कटी हुई फसल से बीज निकालने के लिए किया जाता है ,यह फसल में से डंठल अथवा पत्तों को अलग करता है और बीज को अलग करता है, इसकी मदद से किसान को बीज के साथ-साथ भूसा भी मिलता है जो की गाय भैंसों के लिए बहुत उपयोगी होता है ।

READ MORE

कृषि उपकरण और कृषि उपकरण के प्रकार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *