मूंग खरीदी 2025 : कहीं पांच किलोमीटर लंबी लाइन तो कहीं पर वारदाना खत्म।

मूंग खरीदी 2025

मूंग खरीदी 2025

म.प्र. में सरकार द्वारा समर्थन मूंग खरीदी कि जा रही है जिसमें अनेकों जगह पर , अनियमिताएं देखने को मिली है। मध्य प्रदेश में खरीदी केन्द्र में 4- 5 किलो मीटर तक ट्रैक्टर कि लंबी लाइन लग गई जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ किसानों को 4- 5 दिन तक का समय मूंग को तुलवाने में लग रहा है।

बारिश में परेशान किसान

जैसा आप सब जानते है अभी बारिश का मौसम है जिसमें किसान को न तो रुकने कि व्यवस्था है और न केंद्र पर सोने कि, ऐसे में किसान परेशान हो रहे है। जिन केंद्र पर एक दिन से ज्यादा किसान को रुकना पड़ रहा है उसकी परेशानी बारिश में और बढ़ गई है।

वारदाना खत्म (मूंग खरीदी 2025 )

इतनी सब परेशानी के बाद भी कुछ केंद्रों पर वारदाना समय पर उपलब्ध नहीं हो रहा है जिससे खरीदी में और समय लग रहा है , सरकार ने पहले हि मूंग खरीदी में देर करके किसान कि कमर तोड़ दी है फिर भी किसान के लिए सही व्यस्था नहीं बना पाई है।

ग्रेडिंग मशीन पर भीड़

जिन किसानों कि फसल में कचड़ा या अशुद्धि है उनको ग्रेडिंग कि व्यवस्था कराई गई है पर हाल यह है कि ग्रेडिंग मशीन पर भी भीड़ देखने को मिल रही है और यहां पर भी किसान को लाइन लगना पड़ रहा है। सरकार ने इस बार साफ किया है कि सरकार एक दम साफ फसल का ही उपार्जन करेगी।

पैसों आने में हो रही जल्दी

एक बार उपार्जन होने के बाद जब किसान अपने रजिस्ट्रेशन पर फीडिंग करवा लेता है तो 3 – 4 दिन के बाद ही खाते में पैसे आने लगते है। ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि उपार्जन कि राशी इतने जल्दी किसानों के खातों के आ रही है।

इतनी परेशानी के बाद भी किसान को राहत

तेज गर्मी में तपने के बाद उगाई गई फसल को बेचने में 4-5 दिन परेशान होने के बाद भी किसान को इस बात का संतोष है कि उसकी फसल का उचित दाम मिला।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *