भारतीय किसान आधुनिक मशीनरी की ओर बड़ी तेजी से अपना रुख बदल रहे हैं , जिसमें जॉन डीयर कंपनी के ट्रैक्टर किसानों को सर्वाधिक पसंद आ रहे हैं । 45 HP में सर्वाधिक तकनीक के साथ जॉन डियर 5045 GEAR PRO मॉडल लॉन्च किया है जिसमें सर्वाधिक आधुनिक तकनीक दी गई है जो कि किसानों को लुभा रही है।
ईंजन और पॉवर
इस ट्रैक्टर का इंजन 46 HP सिलेंडर में आता है जो की टू व्हील ड्राइव और फोर व्हील ड्राइव में बेहतर बैकअप टार्क प्रदान करता है। यह मैक्सिम 2100 RPM पर चलता है और 39 hp PTO क्षमता प्रदान करता है।
फीचर
यह ट्रैक्टर हाई इंजन बैकअप टार्क के साथ बेहतर पावर स्टीयरिंग, हाई लिफ्ट कैपेसिटी, पावरफुल PTO ,Planetary Gear With Straight Axle, फोर व्हील ड्राइव और मोबाइल कनेक्ट टेक्नोलॉजी के साथ आता है। ट्रैक्टर रबर मेटिंग के साथ-साथ हीट को रोकने के लिए भी इंतजाम किया गया है।
Gear box और ट्रांसमिशन
यह ट्रैक्टर 12 फॉरवर्ड और चार रिवर्स गियर के साथ आता है जोकि collarshift टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे किसान को चलाने में अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ती और कम थकान होती है।
यह ट्रैक्टर फारवर्ड में 31 के kmph तक की स्पीड पर चलता है और रिवर्स में इस ट्रैक्टर की स्पीड 13. 43 kmph तक जाती है।
अन्य फीचर
यह ट्रैक्टर पावर स्टीयरिंग के साथ आता है जो की चलाने में बहुत आसान है,इसके साथ इसमें सिंगल और डबल क्लच का ऑप्शन दिया गया है जो किसान अपनी सुविधा अनुसार खरीद सकता है इसमें 1600 किलोग्राम क्षमता की हाइड्रोलिक सिस्टम आता है जो खेती के कार्यों को आसान बनाता है । इसमें मल्टीपरपज टायर दिए गए हैं जो खेती के हर कार्य करने के लिए सक्षम है।
क़ीमत जॉन डियर 5045 GEAR PRO
इस ट्रैक्टर की कीमत अलग-अलग जगह पर अलग-अलग कीमत हो सकती है इसलिए अपने क्षेत्र की सही कीमत जानने के लिए आप नजदीकी डीलर से संपर्क कर सकते हैं । लगभग इस ट्रैक्टर की कीमत 7 लाख से लेकर 8 लाख के बीच में है।