ड्रोन एक अत्यंत आधुनिक कृषि उपकरण है जिसका उपयोग खेती के लाभ कारी है 

ड्रोन कम समय में अधिक जगह पर और सही तरीके से स्प्रै  कर देता है। 

इसमें जीपीएस सिस्टम होता है जिसकी वजह से एक बार में खेत का नक्सा आ जाता है। 

ड्रोन से फसल में नाम मात्र का नुकशान नहीं होता और यह गीले खेत में भी बड़े अच्छे से काम करता है। 

ड्रोन में लेबर की जरुरत नहीं पड़ती है इसको किसान खुद ऑपरेट कर सकता है। 

ड्रोन बड़ी फसले जैसे गन्ना , ज्वार , मक्का आदि में बड़ी आसानी से स्प्रै कर देता है। 

दवाई के साथ ड्रोन से खाद का भी छिड़काव किया जा सकता है। 

ड्रोन के उपयोग से दवाई से होने वाले नुकसान से मजूदूर और किसान बच जाता है। 

आगे वाले समय में खेती बिना ड्रोन के होना मुश्किल हो जाएगी।