महिन्द्रा ट्रैक्टर सेल रिपोर्ट जुलाई 2024 : महिंद्रा ने फिर से दिखाया दम छः प्रतिशत की तेजी करवाई दर्ज

महिन्द्रा ट्रैक्टर सेल रिपोर्ट जुलाई 2024

महिन्द्रा ट्रैक्टर सेल रिपोर्ट जुलाई 2024 – हाल ही में जुलाई महीने की ट्रैक्टर बिक्री रिपोर्ट आ गई है जिसमें महिंद्रा ने कमाल करके दिखाया है और फिर से 6% की तेजी दिखाकर 25587 ट्रैक्टर बेचने का कार्य किया है।

महिन्द्रा ट्रैक्टर सेल रिपोर्ट जुलाई 2024


पिछले कुछ महीनो से महिंद्रा ट्रैक्टर सेल में एक प्रतिशत ,या दो प्रतिशत तक की ही ग्रोथ दर्ज कर करवा पा रहा था, लेकिन जुलाई महीने में महिंद्रा ने 6% की ग्रोथ दर्ज करवाई है और 25587 ट्रैक्टर बेचकर कंपनी ने नया कीर्तिमान हासिल किया है।
सालों से महिंद्रा ट्रैक्टर सेल में नंबर वन बना हुआ है और भारत की सबसे लोकप्रिय ट्रैक्टर कंपनी बन गया है। इसके साथ ही यह कम्पनी विदेशों में भी अपनी पकड़ बनने में लगी हुई है।

महिंद्रा ट्रैक्टर सेल रिपोर्ट जुलाई 2024 निर्यात

महिंद्रा ट्रैक्टर ने 1622 ट्रैक्टर निर्यात करके 61 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। महिंद्रा ने इससे पहले कभी इतनी ट्रैक्टर निर्यात नहीं किए थे ,इससे यह साबित होता है कि महिंद्रा के ट्रैक्टर विदेश में काफी लोकप्रिय हो रहे हैं और लोग भारत की तरह दूसरे देशों में महिंद्रा की ओर अपना रुझान बड़ा रहे हैं।

महिन्द्रा ट्रैक्टर सेल रिपोर्ट जुलाई 2024 टोटल

महिंद्रा ने घरेलू बाजार में 25587 और निर्यात बाजार में 1622 ट्रैक्टर बेचें हैं जो की कुल मिलाकर 27209 यूनिट ट्रैक्टर होते हैं दोनों बाजारों को मिलाकर महिंद्रा ने 8% की वृद्धि दर्ज करवाई है जो की महिंद्रा ट्रैक्टर के लिए एक अच्छी खबर है साथ ही महिंद्रा कंपनी के लिए यह एक गर्भ का क्षण है।

महिंद्रा ट्रैक्टर की चार महीने की सेल रिपोर्ट

महिंद्रा ट्रैक्टर कंपनी ने पिछले साल की तुलना में इस साल 4 महीने की सेल रिपोर्ट जाहिर की है जिसमें महिंद्रा ने 5% अधिक ट्रैक्टर बेचने का कीर्तिमान हासिल किया है , पिछले साल महिंद्रा ने 4 महीने में 136043 ट्रैक्टर बेचे थे जबकि इस साल महिंद्रा ने 142517 ट्रैक्टर बेचकर 5% की ग्रोथ दर्ज करवाई है जो की महिंद्रा के लिए एक अच्छी खबर बन गई है। लगातार महिंद्रा घरेलू और विदेशी बाजार में अपनी पकड़ बनाते जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *