उत्तर प्रदेश सरकार ने एक अच्छा फैसला लिया है जिसकी वजह से अब किसानों को फसल मुआवजा की जानकारी एक बार मे मिलेगी और किसानो को तहसील में नहीं भटकना पड़ेगा, हाल ही में उत्तर प्रदेश में आई बाढ़ की वजह से अनेक इलाकों की फसल पूरी तरह से तबाह हो गई है, जिसका सर्वे करा कर उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के खाते में मुआवजा राशि भेजी थी इस राशि को जानने के लिए किसानों को बार-बार तहसील के चक्कर काटने पड़ते थे।
फसल मुआवजा की जानकारी एक बार में मिलेगी
किसान पहले से ही सरकारी बैंकों से खाद, बीज अथवा क्रेडिट कार्ड के पैसे लिए रहता है जिस वजह से उनके खाते में जैसे ही पैसे आते हैं तो बैंक उनको काट लेता है।
इस स्थिति में किसान को यह पता नहीं चल पाता कि सरकार ने उनके खाते में कितना मुआवजा डाला है और बचे हुए पैसे कितने हैं। इस समस्या का निदान करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने तहसीलों के अधिकारियों को निर्देश जारी करके कहा है कि जिन भी किसानों को मुआवजा मिला है उनकी लिस्ट तहसील में छपी होनी चाहिए।
मुआवजा न मिलने का कारण बताना होगा
जिससे किसानों को यह पता चल सके कि उनको कितना मुआवजा मिला है और जिन किसानों को मुआवजा नहीं मिला है उनका भी नाम कारण के साथ इन लिस्ट में लिखा होना चाहिए ताकि जिन किसानों को मुआवजा नहीं मिला है और अगर उसमें कोई गलत कारण दर्शाया गया है तो किसान आपत्ति ले सके और उसको मुआवजा की प्रक्रिया प्राप्त हो।
बार बार सरकारी दफ्तर के चक्कर लागाने से मिलेगा छुटकारा
सरकार के इस फैसले से किसानों को बार-बार सरकारी दफ्तर में चक्कर लगाने से निजात मिल जाएगी और किसानों को एक बार में ही पूर्ण जानकारी मिल जाएगी .इससे किसान की काफी परेशानी हल हो सकती है यह एक अच्छा निर्णय है जो किसानों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करेगा .
साथ में किसानों को मुआवजा न मिलने की वजह भी इसमें स्पष्ट रूप से लिखी होगी जिससे जिन किसानों को मुआवजा नहीं मिला उसका कारण उनको बड़ी आसानी से मिल जाएगा इसके पहले किसान दफ्तरों में और अफसर के चक्कर काटते रहते थे फिर भी उनको सही जानकारी नहीं मिल पाती थी।
किसान का असमंजस होगा खत्म
यह एक ऐसा कारण है जिससे किसान परेशान रहते हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने के बाद भी उनको यह पता नहीं चलता कि उनको कितना पैसा मिला है और एक असमंजस की स्थिति बनी रहती है इसके साथ ही जिन किसानों को मुआवजा नहीं मिला है उनको यह कारण नहीं पता चल पाता कि आखिर उनको मुआवजा क्यों नहीं मिला है उत्तर प्रदेश सरकार का यह फैसला बाकी किसान के लिए कारगर साबित होता है या नहीं यह तो कुछ समय बाद पता चलेगा ।
- डिस्क हैरो और हैरो कीमत 14 डिस्क
- कृषि यंत्र कल्टीवेटर , मकड़ी कल्टीवेटर और अन्य कल्टीवेटर की जानकारी
- महिन्द्रा ट्रैक्टर सेल रिपोर्ट जुलाई 2024 : महिंद्रा ने फिर से दिखाया दम छः प्रतिशत की तेजी करवाई दर्ज
- फसल मुआवजा की जानकारी अब एक बार मे मिलेगी : UP सरकार
- किसानों के लिए खुसखबरी : UP सरकार इन कृषि यंत्रों पर दे रही है 80 % तक अनुदान