Tractor Health Tips : अगर किया यह काम तो ट्रैक्टर चलेगा सालो साल

tractor health tips

Tractor health tips : ट्रैक्टर किसान का एक महत्वपूर्ण साथी है और उसकी हेल्थ अच्छी रहती है तो किसान को बहुत फायदा होता है और खेती की लागत भी काम हो जाती है अगर आप भी चाहते हैं कि आपका ट्रैक्टर सालों साल बिना रुके चलें तो आप Tractor health tips को अंत तक पढ़िए

Tractor Health Tips

ट्रैक्टर की हेल्थ को अच्छा रखने के लिए इन बातों का ध्यान रखें जिससे ट्रैक्टर सालो साल तक बिना रुके चलेगा और ट्रैक्टर के मेंटेनेस में काम लागत आएगी 

ग्रीसिंग

ट्रैक्टर को उपयोग में लेने से पहले ट्रैक्टर की सभी पिनो में ग्रीसिंग अवश्य करें अथवा एक समय निश्चित कर ले, महीने में एक बार या आपका ट्रैक्टर अधिक उपयोग होता है तो कम से कम महीने में दो बार ट्रैक्टर की ग्रीसिंग अवश्य करें.

 ट्रैक्टर में कुछ विशेष पिन होती है जिनकी ग्रीसिंग बहुत आवश्यक है जैसे की ट्रैक्टर की सेंटर पिन, ब्रेक के लिवर, क्लच लीवर, फ्रंट टायर के पास दी हुई पिन को ध्यान पूर्वक ग्रीसिंग करें

ग्रीसिंग से ट्रैक्टर में होने वाला घर्षण कम हो जाता है और हमारे ट्रैक्टर के पार्ट्स कटते नहीं है और सालों साल चलते हैं. कम घर्षण की वजह से ट्रैक्टर के इंजन पर कोई आनावश्यक लोड नहीं पड़ता और ट्रैक्टर बहुत स्मूथ चला है .

इंजन

ट्रैक्टर के इंजन का विशेष ध्यान देना पड़ता है क्योंकि किसी भी वाहन में इंजन सबसे महत्वूर्ण पार्ट होता है इसलिए इंजन ऑयल को समय समय पर बदले और ट्रैक्टर को उपयोग में लेने से पहले इंजन के ऑयल गेज को चेक जरूरी करें,

इसके साथ साथ डीजल फिल्टर , एयर फिल्टर , ब्रेक्स को भी समय समय पर चेक करते रहें जिससे आप के इंजन की उमर बड़ जाएगी और आप का ट्रैक्टर सालों साल चलेगा

कूलेंट

गर्मियों के समय में सबसे ज्यादा ध्यान ट्रैक्टर के कूलेंट का ही दिया जाता है अगर कूलेंट कम हो जाता है तो ट्रैक्टर ओवर हीट हो जाता है और कभी कभी इंजन सीज भी हो जाता है इसलिए गर्मियों में ट्रैक्टर के रेडिएटर में डालने वाले कूलेंट को समय समय पर चेक करते रहे और ट्रैक्टर के रेडिएटर से कूलेंट गिर रहा है तो उसको तुरत बदले या रिपेयर करवाए.

ब्रेक

ट्रैक्टर के ब्रेक को समय समय पर चेक करें और देखें की ब्रेक कैसे लग रहे और कहीं ब्रेक चिपक तो नहीं रहे है क्योंकि कही कही देखने में आता है की ब्रेक लगाने के बाद पूरी तरह से नहीं खुलते है और ट्रैक्टर पर लोड पड़ने लगता है और ब्रेक भी जल्दी घिस जाते है इसलिए समय समय पर ट्रैक्टर के ब्रेकचेक करे और यह भी देखें की ब्रेक फसे न.

हाइड्रॉलिक

ट्रैक्टर में डालने वाले हाइड्रोलिक oil की भी एक लिमिट होती है उसको भी एक समय के बाद बदलना पड़ता है  इसलिए हाइड्रोइक ऑयल के गेज को चेक करके उसमे ऑयल डाले और अगर ऑयल खराब हो गया है तो उसको बदल से जिससे ट्रैक्टर का हाइड्रोलिक पंप कई साल बिना खराब हुए चलेगा.

सेल्फ और बैटरी 

दोस्तों समय समय पर ट्रैक्टर की बैटरी में डलने वाले पानी को चेक करें अगर पानी कम है तो तुरत बैटरी में पानी डाले इससे बैटरी की उमर बड़ जताई और अगर कम पानी में बैटरी उसे करते है तो वह जल्दी खराब हो जाती है और बैटरी बदलने में अधिक खर्चा आता है.

बैटरी के साथ साथ कुछ समय के बाद सेल्फ में कार्बन आजा है जिससे वह ट्रैक्टर स्टार्ट करें में ज्यादा पावर लेता जिससे बैटरी पर असर पड़ता है, अगर आप के ट्रैक्टर को चालू होने में समय लग रहा है और ट्रैक्टर की बैटरी सही काम कर रही है तुरंत सेल्फ को चेक करवाए

निष्कर्ष 

 जैसा उपर दिए हुए आर्टिकल में tractor health tips को बताया गया है वैसा आप फॉलो करते है तो जरूर ट्रैक्टर की उमर बढ़ेगी और सालो साल ट्रैक्टर अच्छी तरह से चलाए इसके साथ साथ आप कभी ट्रैक्टर को ओवर लोड नहीं चलाना है , ओवर लोड से ट्रैक्टर के इंजन पर असर होता और ट्रैक्टर जल्दी काम मांगने लगता है . 

यह भी पढ़े