न्यू हॉलैंड वर्क मास्टर 105: दोस्तो हाल ही में न्यू हॉलैंड ने नया ट्रैक्टर लॉन्च किया है जो की भारत में बनने वाला देश का पहला ट्रैक्टर है जो 105 एचपी की पावर के साथ आता है.
वर्क मास्ट पूरी तरह भारत में बनेगा और दूसरे देशों में भेजा जाएगा जो की मेक इन इंडिया को बढ़ावा देना वाला है साथ में भारत में बनने से इस ट्रैक्टर की कीमत एक्सपोर्ट की तुलना में काफी कम होगी .
न्यू हॉलैंड वर्क मास्टर 105 की कीमत और अन्य जानकारी
भारत में 100 एचपी ट्रैक्टर पहली बार लॉन्च हुआ है जो की भारत में ही बना है इसलिए भी यह ट्रैक्टर खास है, इसके साथ साथ इसमें अनेक प्रकारके सेफ्टी फीचर्स दिए गए है जो किसान की सुरक्षा करने में सफल साबित होंगे, न्यू हॉलैंड के अधिकारियों ने लॉन्च में ट्रैक्टर की सेफ्टी पर विशेष जानकारी देते हुए बताया की यह भारत में बिकने वाला पहला ट्रैक्टर है जिसने इतने सेफ्टी फीचर्स आते है. अभी इस ट्रैक्टर की कीमत का आना बाकी है पर यह ट्रैक्टर लगभग 25 से 30 लाख के बीच आने वाला है जो की ट्रैक्टर एक्सपर्ट का अनुमान है अब देखना यह है की यह ट्रैक्टर किस कीमत पर आता है.
न्यू हॉलैंड वर्क मास्टर 105 फीचर्स
यह ट्रैक्टर 106 एचपी (79के) पावर के साथ एक आधुनिक इंजन के साथ आता है जो पावर के साथ काम ईंधन खफत भी करता है ,ट्रैक्टर का max rpm 2300 है, इस ट्रैक्टर में हाइड्रोलिक लिफ्ट और 4wd gear स्विच से ऑपरेट होते है जो की कराई आसानी से कर की तरह हो जाते है , इस ट्रैक्टर का ऑयल 600 घंटे में बदलता है जो की इसकी सर्विस कास्ट को कम कर देता है इसके साथ साथ इसमें ड्राई टाइप एयर फिल्टर आता है जो सेल्फ क्लीनिंग का लेता है,
गियर
इस ट्रैक्टर में 40 गियर आते है जिसमे 20 f और 20 r gear आते है जो की इस ट्रैक्टर को हर काम के लिए उपयोग में लाने में यूज होते है.
न्यू हॉलैंड वर्क मास्टर कम्फर्ट
अधिक पावर के साथ यह ट्रैक्टर अधिक आराम दायक भी है इसमें हाइड्रोलिक और 4wd जैसे कम भी बटन से जाते है जो की किसान को आराम देते है इसके साथ ही इसमें एयर सस्पेंशन वाली ड्राइवर सीट आती है जो की किसान को लगने वाले झटके काम कर देती है और किसान लंबे समय तक बिना थके ट्रैक्टर का उपयोग कर सकता है , इसके साथ साथ इसमें अनेक सेफ्टी फीचर्स आते है जो किसान की मदद करते है और साथ में इसमें पावर स्टीयरिंग आती है जिससे यह ट्रैक्टर कार की तरह चलता है .
निष्कर्ष
यह ट्रैक्टर अपनी श्रेणी का पहला ट्रैक्टर है जो की भारत के बन रहा है और इसमें आने वाला बड़ा इंजन और फीचर इसको अलग बनाते है इस से पहले किसान जिनको बड़े ट्रैक्टर की जरूरत पड़ती थी बाहर से इंपोर्ट करते थे और अधिक पैसा सरकार को ड्यूटी में देना पड़ता था और अगर कुछ खराब हो जाए तो समान के लिए परेशान होना पड़ता था पर न्यू हॉलैंड वर्क मास्टर के लॉन्च होने से किसान की यह सब समस्या खत्म हो गई है और बड़े ट्रैक्टर लेने वाले किसानों को एक विकल्प मिल गया है जो की अब तक नहीं था .
जो किसान ज्यादा खेती करते है और जिनके पास अधिक जमीन है उनके लिए यह ट्रैक्टर काफी उपयोग का है और कुछ किसान बेलर का उपयोग भी करते है जिसमे बड़े ट्रैक्टर की जरूर होती है उसके लिए भी यह ट्रैक्टर आसानी से उपयोग में लिया जा सकता है.
यह भी पढ़े
मई 2024 महिंद्रा ट्रैक्टर सेल रिपोर्ट | मई में महिंद्रा ने बेचें इतने ट्रैक्टर
गर्मियों में ट्रैक्टर का ध्यान ऐसे रखें
अगर आपकी फसल हुई है सूखा से खराब तो आपको सरकार देगी इतने रुपए
Swaraj sell report april 2024 : स्वराज ने अप्रैल में बेचें इतने ट्रैक्टर
पैडी ड्रम सीडर सब्सिडी: अगर आप भी करते है धान की खेती तो जल्दी खरीदे यह कृषि यंत्र