गर्मियों में ट्रैक्टर का ध्यान : दोस्तों जैसा आप जानते हैं कि इस समय आसमान से आग बरस रही है और कहीं-कहीं तापमान 45 डिग्री से भी ऊपर चला गया है ऐसे में कृषि उपकरणों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है इसी संबंध में आज गर्मियों में ट्रैक्टर का ध्यान किस प्रकार से रख सकते हैं इसके लिए यह आर्टिकल लेकर आए हैं
गर्मियों में ट्रैक्टर का ध्यान – कूलेंट को करें चेक
दोस्तों ट्रैक्टर में गर्मियों के समय पानी का उपयोग बहुत से लोग करते हैं जो कि नहीं करना चाहिए इसके लिए बाजार से अच्छा सा कूलेंट लेकर रेडिएटर में डालना चाहिए और गर्मियों से पहले रेडिएटर की अच्छे से सफाई कर लेनी चाहिए और यह देख लेना चाहिए कि रेडिएटर में किसी प्रकार का कोई ब्लॉकेज तो नहीं है या किसी प्रकार का कोई कचरा नहीं है।
ऐसा करने से ट्रैक्टर गर्मियों में ठंडा रहेगा और ओवरहीट नहीं होगा, गर्मियों में अक्सर ट्रैक्टर के ओवर हीट की समस्या देखी गई है जिस वजह से किसान को भारी नुकसान हो जाता है और कभी-कभी इंजन सीज हो जाता जो कि किसान को काफी महंगा पड़ता है।
ट्रैक्टर में जो जाली लगी रहती है उसको ध्यान पूर्वक साफ कर ले जिससे ताजी हवा ट्रैक्टर के इंजन को लगे और इंजन ठंडा बना रहे। गर्मियों के समय में तेज धूप के चलते ट्रैक्टर का माइलेज काफी कम हो जाता है इसलिए किसान भाई ध्यान रखें अगर जरूरत ना हो तो धूप में ट्रैक्टर का उपयोग न करें।
इसके अलावा सुबह जल्दी अथवा शाम को ट्रैक्टर का उपयोग करें जिससे ट्रैक्टर का इंजन कम गर्म होगा और आपको एक अच्छा माइलेज प्राप्त होगा जो कि आपका जेब से लगने वाले पैसों को कम कर देगा।
ग्रीसिंग
दोस्तों गर्मियों के समय में ट्रैक्टर के सभी पार्ट्स गर्म हो जाते हैं जिससे बार-बार उनको ग्रीसिंग करने की आवश्यकता पड़ती है इसलिए हम यह अवश्य ध्यान दें कि गर्मियों में ट्रैक्टर की ग्रीसिंग समय पर करें और चलाने से पहले ट्रैक्टर की ग्रीसिंग का विशेष ध्यान दें।
ग्रीसिंग से ट्रैक्टर के पार्ट्स स्मूथ हो जाते हैं जिससे ट्रैक्टर पर कोई अतिरिक्त लोड नहीं पड़ता जिसे ट्रैक्टर की लाइफ बढ़ जाती है और ट्रैक्टर अच्छा माइलेज निकाल कर देता है।
इंजिन
ट्रैक्टर के इंजन में ऑयल की मात्रा अवश्य चेक करें अगर ट्रैक्टर में गेज से कम ऑयल है तो उसको जल्दी से पूरा भर दें और इस बात का ध्यान रखें कि ऑयल सही है या नहीं अथवा ट्रैक्टर की सर्विसिंग करें और उसका ऑयल बदल दें।
ट्रैक्टर धूल मिट्टी में अधिक चलता है इसलिए उसके डीजल टैंक में कचरा आने की संभावना बढ़ जाती है या किसान भाई जिन केन का उपयोग करते हैं अक्सर उनमें कचरा आ जाता है जो की ट्रैक्टर की डीजल टैंक में चला जाता है।
डीजल टैंक से यह कचरा डीजल के फिल्टर तक पहुंच जाता है और डीजल फिल्टर जाम हो जाते हैं जिस वजह से कभी-कभी ट्रैक्टर स्टार्ट नहीं होता या पिकअप नहीं लेता इसलिए ट्रैक्टर के डीजल फिल्टर और ऑयल फिल्टर को भी समय-समय पर चेक कर ले अथवा बदल दें।
भूसा और अन्य डस्ट वाली पार्टिकल खेती में उड़ते रहते हैं जिस वजह से ट्रैक्टर का एयर फिल्टर भी कभी-कभी जाम हो जाता है हमको एयर फिल्टर को अच्छे से चेक करना है अगर उसमें कुछ डस्ट के पार्टिकल दिख रहे हैं तो हम एयर फिल्टर को एयर प्रेशर से साफ कर सकते हैं और उसको पुनः लगा सकते हैं।
अगर एयर फिल्टर में ज्यादा ही डस्ट आ गई है तो उसको हम बदल सकते हैं जिससे कि हमारे ट्रैक्टर पर कम लोड पड़े।
टायर
गर्मियों के समय में धूप की वजह से टायर का प्रेशर बढ़ता घटता रहता है इसलिए हमको टायर में भरे जाने वाली हवा का प्रेशर समय-समय पर चेक करवा लेना चाहिए और अगर आपके टायर में ग्रिप कम बची है तो उसको भी जल्दी बदल लेना चाहिए जिससे कि टायर फटने के कम चांस बने और ट्रैक्टर भी अच्छी तरह से चले।
बैटरी
दोस्तों बैटरी में डाले वाले पानी को समय पर चेक कर लें अगर आपके ट्रैक्टर में लगी बैटरी का पानी सूख गया है तो आपकी बैटरी जल्दी खराब हो जाती है, गर्मियों के समय में बैटरी में डलने वाला एसिड जल्दी से उबल जाता है और गिर जाता है,
जिस वजह से बैटरी खराब होने की संभावना बढ़ जाती है इसलिए हम एक बार यह सुनिश्चित कर लेने की बैटरी में पर्याप्त पानी है और बैटरी कि क्वाल पानी में पूरी तरह से डूबी है की नहीं। बैटरी में पर्याप्त पानी बैटरी की लाइफ बाद देगा जिससे आप का खर्चा कम होगा
निष्कर्ष
दोस्तों गर्मी बहुत तेज हो रही है ऐसे समय में हमको अपने कृषि उपकरणों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, जिस वजह से हमारा खर्चा कम हो और हमारे उपकरणों को कोई नुकसान न पहुंचे।
हमने आपके ऊपर बताया है कि किस प्रकार से हम अपने ट्रैक्टर का आसानी से स्वयं ध्यान रख सकते हैं जिससे हमारी ट्रैक्टर में कोई अतिरिक्त खर्च नहीं हो और हम तेज गर्मी में भी उसका उपयोग कर सकते हैं।
जल्दी ही मानसून आने वाला है और किसान अपने ट्रैक्टरों का उपयोग करने से पहले इस आर्टिकल में दी हुई बातों का ध्यान अवश्य रखें।