दोस्तों जैसा हम जानते हैं कि किसान पर कोई न कोई समस्या आती रहती है , कभी उनकी फसल सूखा की वजह से खराब हो जाती है, तो कभी फसल अधिक बारिश की वजह से खराब हो जाती है ,
इन्हीं सब समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार कोशिश करती है कि किसान की मदद कर सके और उनको मुसीबत से उबार सके पिछले साल खरीफ के सीजन में कर्नाटक राज्य के किसानों को सुखा की वजह से भरी नुकसान उठाना पड़ा था।
किसानों ने सही समय पर बीज की बुवाई कर दी थी पर पानी की कमी के कारण किसानों की फैसले बर्बाद हो गई जिससे किसान की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो गई थी और किसानों को विभिन्न प्रकार की समस्याएं आ रही थी
सर्वे के अनुसार किसानों की फसल को लगभग 30000 करोड रुपए का नुकसान हुआ था ,अब सरकार ने निर्णय लिया है कि लघु सीमांत किसानों के लिए कुछ मुआवजा वितरण किया जाए जिससे किसानों की मदद हो सके ,इस श्रेणी में चलते हुए कर्नाटक सरकार ने किसानों के लिए 16 लाख परिवारों को तीन ₹3000 की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है ,अगर आप भी कर्नाटक के किसान हैं तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
कर्नाटक राज्य में 240 तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है जिसमें से 196 तहसील गंभीर सूखाग्रस्त मानी गई है
सूखा मुआवजे के लिए पात्र किसान
कर्नाटक में सूखा प्रभावित किसानों में सबसे पहले उन किसानों को मुआवजा मिलेगा जो की सीमांत अथवा लघु किसान है इनमें से कुछ किसान पहले छूट गए थे उनका सरकार फिर से सर्वे करवा रही है और उन तक ₹3000 की मदद 10 दिन के भीतर देने की बात कर रही है ,सरकार के अनुसार किसानों को मदद देने के लिए 460 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।
केंद्र सरकार ने दिए इतने रूए
किसानों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने 3454 करोड रुपए की राशि राज्य सरकार को दी है जिसको राज्य सरकार ने 32 लाख किसानों के खातों में पहले से जमा करा दिया है इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए राज्य और केंद्र सरकार मिलकर सूखाग्रस्त किसानों को तीन ₹3000 पहले और दूसरी किस्त में पहुंचने का कार्य करेंगे।
3000 की राशि किसान के लिए कोई बड़ी बात नहीं है पर इससे किसान को थोड़ी राहत अवश्य मिलेगी, सरकार को यह तय करना चाहिए कि किसान को यदि इस प्रकार का नुकसान होता है तो उसको बीमा के जरिए उचित मूल मिल सके ताकि किसान की आर्थिक स्थिति अच्छी हो सके और वह इस प्रकार की समस्याओं से हमेशा के लिए निजात पा सके. कई प्रदेशों में बीमा के पैसे कटते हैं पर वह खराब फसल होने पर बड़ी मुश्किल से मिलते हैं ना किस को यह जानकारी मिलती है कि किस दर से बीमा का पैसा मिला है।
- डिस्क हैरो और हैरो कीमत 14 डिस्क
- कृषि यंत्र कल्टीवेटर , मकड़ी कल्टीवेटर और अन्य कल्टीवेटर की जानकारी
- महिन्द्रा ट्रैक्टर सेल रिपोर्ट जुलाई 2024 : महिंद्रा ने फिर से दिखाया दम छः प्रतिशत की तेजी करवाई दर्ज
- फसल मुआवजा की जानकारी अब एक बार मे मिलेगी : UP सरकार
- किसानों के लिए खुसखबरी : UP सरकार इन कृषि यंत्रों पर दे रही है 80 % तक अनुदान