आज हम जापानी ट्रैक्टर की बात कर रहे है  जैसा हम सब जानते है जापानी ट्रैक्टर टेक्नॉलजी और आरामदायक होते है 

सोलिस S 90 ट्रैक्टर 90 HP की बेमिसाल शक्ति के साथ आता है और चलने में कार जैसा आरामदायक है  

इस ट्रैक्टर में 12 रिवर्स और 12 फरवर्ड गियर आते है जो की सोलिस S 90 को खास बनाते है 

सोलिस S 90 में AC केबिन आता है जिससे यह और आराम दायक बन जाता है 

सोलिस S 90 खेती के कठिन से कठिन कार्य को आसानी से कर देता है 

इसकी कीमत लगभग 22 लाख है और यह एक घंटे में 8 लीटर लगभग डीजल पीता है