दोस्तों हम बात करे है John Deere 5075E 74 HP ट्रेक्टर की, जो हर किसान का सपना है
जिस प्रकार महगी कार को देखने लोग खड़े हो जाते है उसी तरह इस ट्रैक्टर को देखकर किसान रुक जाते है
यह ट्रैक्टर AC कैबिने के साथ आता है जो आराम के साथ साथ फीचर से भरा हुआ है
यह ट्रैक्टर मोबाइल से कनेक्ट हो जाता है और ट्रैक्टर की सारी जानकारी मोबाइल में मिल जाती है
खेती के बड़े से बड़े उपकरण को यह आसानी से उपयोग में ले लेता है
एक घण्टे में 8 लीटर तक डीजल की खपत करने वाला यह ट्रैक्टर दूसरे ट्रैक्टर से दुगना काम कर लेता है