45 एचपी का सबसे सस्ता ट्रैक्टर , कीमत और अन्य जानकारी

45 एचपी का सबसे सस्ता ट्रैक्टर

दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपके लिए 45 एचपी का सबसे सस्ता ट्रैक्टर लेकर आए हैं , 45 एचपी वह कैटेगरी है जिसके  ट्रैक्टर सबसे ज्यादा बिकते है .45 एचपी के ट्रैक्टर छोटे बड़े हर किसान कि पसंद होते है .

 45 एचपी कैटेगरी के ट्रैक्टर छोटे से लेकर मध्य वर्ग के किसान उपयोग करते हैं, 45 एचपी ट्रैक्टर का उपयोग हर तरह की फसल के लिए किया जाता है फिर चाहे वह धान की खेती हो या फिर मक्के की खेती .

दोस्तों 45 एचपी के ट्रैक्टर थ्रेसिंग के साथ साथ भुसा बनाने वाली मशीन ,रोटरी और अन्य उपकरण में भी बहुत उपयोग होते है.

45 एचपी का सबसे सस्ता ट्रैक्टर

45 एचपी में सबसे ज्यादा उपयोग में होने के साथ साथ काम डीजल खपत और खेती में उपयोगी 5 ट्रैक्टर को हमने आप के लिए चुना है , आगे इन ट्रैक्टर की सभी जनकारी प्रदान की गई है .45 एचपी के ट्रैक्टर की कीमत भी आपको जानने मिलेगी .

1.Preet 4549

Preet 4549

हार्वेस्टर में सफल होने के बाद Preet ने ट्रैक्टर इंडस्ट्री में भी अपना कब्जा जमा लिया है, प्रीत के ट्रैक्टर को अब किसी पहचान की जरूरत नहीं है. सरल और देशी तकनीक के साथ प्रीत के ट्रैक्टर बहुत जल्दी लोकप्रिय हो रहे हैं .

 दूसरे ट्रैक्टरों की अपेक्षा कम मेंटेनेंस और आसानी से उपलब्ध होने वाले पार्ट्स के कारण प्रीत ट्रैक्टर की बिक्री का ग्राफ जल्दी बढ़ रहा है .

Preet 4549 एक 45 एचपी का सफल ट्रैक्टर है जो कृषि के हर कार्य में उपयोगी है, इस ट्रैक्टर की कीमत 690000 से लेकर 7 लाख 30000 के आसपास है . दूसरे ट्रैक्टर की अपेक्षा कम कीमत ग्राहकों को लुभाने में एक पॉजिटिव रोल अदा करती है.

इस ट्रैक्टर में 45 एचपी 3 सिलेंडर के साथ 2200 इंजन रेटेड आरपीएम और आठ फॉरवर्ड और दो रिवर्स गियर आते हैं. पावर स्टीयरिंग के साथ इस ट्रैक्टर को चलाने में बहुत आसानी होती है ,अपनी कम डीजल खपत के कारण यह ट्रैक्टर किसान भाइयों का बहुत पैसा बचता है .

कीमत6.90 – 7.30 लाख
पावर 45 hp 
इंजन3 सिलेंडर , 2892 cc
आरपीएम2200 max
गियर8 फॉरवर्ड एंड 2 रिवर्स 
लिफ्टिंग कैपेसिटी1800kg
पीटीओ एचपी 39

2.Sonalika RX 42

Sonalika RX 42
Sonalika RX 42

सोनालिका भारत में एक जानी-मानी ट्रैक्टर कंपनी है ,यह कंपनी अच्छे ट्रैक्टर बनाने में माहिर है. Sonalika RX 42 एक 42 एचपी का ट्रैक्टर है जो कि कम कीमत के साथ-साथ चलाने में भी बहुत सस्ता पड़ता है .

इसका 3 सिलेंडर इंजन डीजल की खपत बहुत कम करता है .सोनालिका के ट्रैक्टर कम मेंटेनेंस के साथ साथ खेती-बाड़ी के सभी कार्यों को बहुत आसानी से करते हैं .

Sonalika RX 42 में 8 फॉरवर्ड गियर और दो रिवर्स गियर आते हैं ,ट्रैक्टर में मैकेनिकल के साथ-साथ पावर स्टीयरिंग भी दी है जिसे किसान भाई अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं .

कीमत7.00 – 7.80 लाख
पावर 42 एचपी 
इंजन3 सिलेंडर , 2893cc
आरपीएम2000 max
गियर8 फॉरवर्ड एंड 2 रिवर्स 
लिफ्टिंग कैपेसिटी1600 kg
पीटीओ एचपी 35.7एचपी

3.Eicher 485

Eicher 485

आइसर कंपनी भारत में बहुत पहले से ट्रैक्टर बनाती आ रही है इस कंपनी के ट्रैक्टर ताकत के साथ-सा द कम डीजल खपत के लिए जाने जाते हैं आइसर कंपनी ने भारत में पूरी तरह अपने पैर जमा किए हैं . 

समय के साथ कंपनी ने अपने ट्रैक्टरों में तकनीकी बदलाव और सुधार किए हैं.

Eicher 485 45 एचपी का एक सफल ट्रैक्टर है यह कम डीजल के साथ-साथ खेती-बाड़ी के हर कार्य को करने में सक्षम है इस ट्रैक्टर में क्या है थ्रेसर का उपयोग करें अथवा रोटावेटर का यह ट्रैक्टर किसानों को निराश नहीं करता है.

Eicher 485 ट्रैक्टर का इस कंपनी को सफलता प्रदान करने में महत्वपूर्ण रोल अदा किया है, तीन सिलेंडर 2945 cc के इंजिन के साथ यह ट्रैक्टर सभी ट्रैक्टर पर भरी पड़ता है , जुताई के साथ साथ , अन्य कृषि उपकरण के लिए भी यह ट्रैक्टर एक अच्छा विकल्प बन जाता है .

कीमत7.20 – 8.00 लाख 
पावर 45 एचपी
इंजन3 सिलेंडर, 2945cc
आरपीएम2150 max
गियर8 फॉरवर्ड एंड 2 रिवर्स
लिफ्टिंग कैपेसिटी1650 kg
पीटीओ एचपी 38.3 

4.Mahindra 475 DI

Mahindra 475 Di

जितनी फेमस और सफल महिंद्रा ट्रैक्टर कंपनी है उतना ही सफल इस कंपनी का यह ट्रैक्टर है जो की किसान भाइयों का एक अच्छा दोस्त बन कर उभरा है , काफी सालों से न इसका लुक बदला है और न ही बिक्री कम हुई है ,समय के साथ साथ लोगो का विश्वास Mahindra 475 Di ट्रैक्टर पर बढ़ता ही चला जा रहा है.

बहुत कम मेंटेंस के साथ साथ यह ट्रैक्टर खेती के सभी काम करने के लिए उपयुक्त है . रोटरी, काल्टीवेटर, सीडर के अलावा अन्य उपकरण को चलाने में Mahindra 475 Di बहुत कम डीजल लेता है जिससे किसान भाइयों कि लागत बचती है .

Mahindra 475 Di किसान कि हर एक उम्मीद पर खरा उतरता है इसलिए यह अन्य ट्रेक्टर को पीछे छोड़ देता है . 42 एचपी 3 सिलेंडर का यह ट्रैक्टर 2730 cc इंजन के साथ आता है , इसकी मैक्सिम लिफ्ट वेट कैपेसिटी 1500 kg है.यह मैनुअल और पावर स्टीयरिंग के साथ आता है .

कीमत7.45 – 8.30 लाख
पावर 42 एचपी
इंजन3 सिलेंड, 2730 cc
आरपीएम1900 max
गियर8 फारवर्ड एंड 2 रिवर्स
लिफ्टिंग कैपेसिटी1500
पीटीओ एचपी 38

5.Swaraj 742 

Swraj 742

स्वराज के ट्रैक्टर दमदार ताकत के साथ-साथ मजबूती के लिए जाने जाते हैं,  Swaraj 742 में आने वाला इंजन ट्रैक्टर को अपने प्रतिद्वंदियों से अलग बनाता है सालों से यह ट्रैक्टर किसानों के बीच में बहुत लोकप्रिय है . 

कैसी भी जमीन हो यह ट्रैक्टर बहुत आसानी से सभी प्रकार के काम करने में माहिर है. Swaraj 742 मैं एक दमदार 42 एचपी का इंजन आता है जो की कम डीजल में सारे काम करता है .

इस ट्रैक्टर में पावर के साथ साथ मैकेनिक स्टेरिंग का भी ऑप्शन मिलता है . 2000 मैक्सिम आरपीएम के साथ Swaraj 742 कि लिफ्ट कैपेसिटी 1700 kg मिलती है .

कीमत7.50 – 8.40 लाख
पावर 42 एचपी
इंजन3 सिलेंडर
आरपीएम2000 max
गियर8 फारवर्ड एंड 2 रिवर्स 
लिफ्टिंग कैपेसिटी1700 kg
पीटीओ एचपी 35.7

Note -समय और स्थान के हिसाब से ट्रैक्टर की कीमत अलग-अलग होती है अगर आप ट्रैक्टर की एक्स शोरूम और ऑन रोड कीमत जानना चाहते हैं तो आप हमें अपने शहर का नाम कमेंट करें .

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में अपने 45 एचपी का सबसे सस्ता ट्रैक्टर देखा .कीमत के साथ-साथ ट्रैक्टर के फीचर और उसके काम करने की क्षमता भी जानी .अगर आपको ट्रैक्टर से जुड़ी हुई कोई अन्य जानकारी चाहिए है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपके लिए सबसे सफल ट्रैक्टर लेकर आए हैं जो की 45 एचपी में सबसे ज्यादा उपयोग में लिए जाते हैं . धन्यवाद

1 thought on “45 एचपी का सबसे सस्ता ट्रैक्टर , कीमत और अन्य जानकारी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *