35 एचपी का सबसे सस्ता ट्रैक्टर

35 एचपी का सबसे सस्ता ट्रैक्टर

दोस्तों आज हम आपके लिए 35 एचपी का सबसे सस्ता ट्रैक्टर लेकर आए हैं, महंगाई के इस दौर मैं सभी किसान चाहते हैं कि उनको कम से कम कीमत पर एक अच्छा ट्रेक्टर मिले जो की खेती-बाड़ी में उनकी मदद कर सके . दोस्तों आज इस आर्टिकल में आपके लिए 35 एचपी का सबसे सस्ता ट्रैक्टर लेकर आए हैं जो की कीमत में कम है पर काम करने में नंबर वन है ।

35 एचपी का सबसे सस्ता ट्रैक्टर – Mahindra 275 DI XP PLUS

Mahindra 275 DI XP PLUS

कीमत ( 5.40 – 5.90 लाख) लगभग
महिंद्रा विश्व में सबसे ज्यादा ट्रैक्टर बेचने वाली कंपनी है इसके साथ-साथ भारत में इसके ट्रैक्टर सबसे ज्यादा लोकप्रिय है, महिंद्रा 275 di एसपी प्लस ट्रैक्टर महिंद्रा का एक सफल ट्रैक्टर है ।
यह ट्रैक्टर हमेशा से किसानों की पहली पसंद बना हुआ है इसके साथ-साथ इस ट्रैक्टर की कीमत किसानों को लुभाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है .
कंपनी इस ट्रैक्टर पर 6 साल की वारंटी प्रदान करती है जो कि इस कैटेगरी में सबसे ज्यादा है इसके साथ-साथ यह ट्रैक्टर बहुत कम डीजल खाता है जिससे किसान भाइयों को इसको चलाने में कम पैसे खर्च करने पड़ते हैं महिंद्रा के ट्रैक्टर की एक खास बात और है कि महिंद्रा ट्रैक्टर में मेंटेनेंस बहुत काम आता है इसके साथ-साथ इसके पार्ट्स मार्केट में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं .

इंजन शक्ति (किलोवॉट)       27.6 किलोवॉट (37 एचपी)       
टॉर्क (न्यूटन-मीटर)   146 न्यूटन-मीटर              
महत्तम पीटीओ शक्ति (किलोवॉट)24.5 किलोवॉट (32.9 एचपी)   
रेटेड आरपीएम (रिवॉल्यूशन प्रति मिनट)2100
गियरों की संख्या              8 F + 2 R                
इंजन सिलिंडरों की संख्या      3
स्टीयरिंग प्रकार              ड्यूअल एक्टिंग पावर स्टीयरिंग / मैनुअल स्टीयरिंग (वैकल्पिक)
ट्रांसमिशन प्रकार            पार्शियल कंस्टेंट मेश       
हाइड्रोलिक्स लिफ्टिंग क्षमता (किलोग्राम)1500   
Mahindra 275 DI XP PLUS

Eicher 364 35HP

Eicher 364


कीमत (5.50 – 6.10) लगभग
आयशर कंपनी का भारत में एक अलग रुतबा है, इस कंपनी के ट्रैक्टर ,दूसरी कंपनियों की अपेक्षा में कम डीजल खपत करते हैं, आयशर 364 35 एचपी की श्रेणी का ट्रैक्टर है ,इसके इंजन में केवल दो सिलेंडर दिए हुए हैं जिसकी वजह से यह बहुत कम डीजल की खपत करता है जिससे किसान को चलाने में कम खर्च आता है .यह खेती-बाड़ी के हर कार्य को बड़ी आसानी से करने में सक्षम है .

इंजन शक्ति (किलोवॉट)      25.74 किलोवॉट (35 एचपी)      
क्यूबिक क्षमता              1963 सीसी (1.96 एल)          
महत्तम पीटीओ शक्ति (किलोवॉट)1000 आरपीएम @ 1616 ईआरपीएम    
ट्रांसमिशन प्रकार         सेंटर शिफ्ट, पार्शियल कंस्टेंट मेश   
गियर          8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स          
इंजन सिलिंडरों की संख्या      2
रेटेड आरपीएम पर फॉरवर्ड स्पीड     27.95 किलोमीटर प्रति घंटा     
पीटीओ प्रकार                           लाइव, ट्वेंटी वन स्प्लाइंड शाफ्ट
हाइड्रोलिक्स लिफ्टिंग क्षमता (किलोग्राम)1600 किलोग्रामफोर्स
EICHER 364

Sonalika DI 734 power plus 37hp

Sonalika DI 734

कीमत (5.60 – 6.25) लगभग
सोनालिका भारत में बिकने वाला एक लोकप्रिय ट्रैक्टर है ,इस कंपनी को अब किसी पहचान की जरूरत नहीं है .भारत के साथ-साथ सोनालिका अन्य देशों में भी अपने ट्रैक्टर को एक्सपोर्ट करती है .
Sonalika di 734 power plus 37 एचपी की श्रेणी का ट्रेक्टर है ,सोनालिका कंपनी के ट्रैक्टर मार्केट में कम कीमत के साथ-साथ कम मेंटेनेंस के लिए भी जाने जाते हैं, भारतीय ब्रांड होने के साथ-साथ इसके पार्ट्स की कीमत भी कम है इस वजह से यह किसान भाइयों के लिए एक अच्छा ऑप्शन बन जाता है.
सोनालिका 734 तीन सिलेंडर इंजन के साथ आता है जो की खेती के हर कार्य के लिए सक्षम है .

गियरबॉक्स ट्रांसमिशनसेंटर शिफ्ट टाइप, 8F+2R गियरबॉक्स ट्रांसमिशन
क्लच विकल्पसिंगल क्लच
स्लाइडिंग मेशहैवी ड्यूटी स्लाइडिंग मेश
स्टीयरिंग विकल्पमैकेनिकल/पावर स्टीयरिंग, एर्गोनोमिक सीट के साथ
वाहन नियंत्रणतेल में डूबे हुए ब्रेक के साथ बेहतर वाहन नियंत्रण
लिफ्ट क्षमता2000 किलोग्राम
हाइड्रोलिक्ससटीक हाइड्रोलिक्स, सर्वोत्तम परिचालन परिणामों के लिए
अनुप्रयोगहल, कल्टीवेटर, रोटावेटर, वेटलैंड कल्टीवेशन, बुवाई, थ्रेशर,
प्लस जैसे विभिन्न अनुप्रयोगों के लिए
Sonalika DI 734

SWARAJ 834 xm   35 hp

SWARAJ 834 xm

कीमत (5.70- 6.30) लगभग
स्वराज अपनी मजबूत इंजन के कारण जाना जाता है इस कंपनी के ट्रैक्टर सालों साल बिना किसी रूकावट के चलते हैं, स्वराज 834 XM 35 एचपी की श्रेणी में बिकने वाला ट्रैक्टर है, यह ट्रैक्टर मजबूत 3 सिलेंडर इंजन के साथ आता है जो कम डीजल खपत के साथ कृषि के सभी कार्य बड़ी आसानी से कर लेता है .स्वराज कंपनी सालों से अपने ट्रैक्टर के लिए जानी जाती है इस कंपनी के ट्रैक्टर पर किसानों का एक अलग ही विश्वास देखने को मिलता है .

प्रकारइंजन मॉडल RV-30 XM+ 3A
शक्ति26.09 किलोवॉट (30-35 एचपी)
प्रकार4 स्ट्रोक, डायरेक्ट इंजेक्शन, डीजल इंजन
सिलेंडरों की संख्या3
इंजन गति1800 आर/मिन
वायु शुद्धकरण3- स्टेज ऑयल बाथ टाइप
सीतली प्रणालीजल से ठंडा होने वाला, नो लॉस टैंक के साथ

MASSEY FERGUSON 1134 DI

 कीमत 5.50 से 6.50 

दोस्तों Massey Ferguson 1134 di खेती-बाड़ी के लिए एक बहुत ही अच्छा ट्रेक्टर है मेसी कंपनी भारत में बहुत पहले से कम कर रही है और इस कंपनी के ट्रैक्टर लोगों ने बहुत पसंद किए हैं 35 एचपी का यह ट्रैक्टर खेती किसानी के सभी कार्य करने के लिए उपयुक्त है इस ट्रैक्टर का इंजन 2227 सीसी का है और इसका मैक्सिमम आरपीएम 2000 तक का है .

पावर रेंज (एचपी रेंज)35 एचपी (25.74 किलोवॉट)
इंजनसिम्पसन्स TIII ए स 334
सिलिंडर्स3
क्यूबिक कैपेसिटी2270 सीसी (2.27 लीटर)
क्लच टाइपड्यूअल
ट्रांसमिशन टाइपस्लाइडिंग मेश
स्पीड्स की संख्या8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स
टायर आयाम6.00 x 16 (15.24 सेंटीमीटर x 40.64 सेंटीमीटर) फ्रंट
12.4 x 28 (31.49 सेंटीमीटर x 71.12 सेंटीमीटर) रियर
पीटीओ टाइपलाइव, सिक्स-स्प्लाइंड शाफ्ट
पीटीओ स्पीड540 आरपीएम @ 1500 ईआरपीएम
हाइड्रोलिक्स लिफ्टिंग कैपेसिटी (हॉलो पोजीशन पर लोअर लिंक्स)1100 किलोग्राम
स्टीयरिंग टाइपमैनुअल – रिसर्कुलेटिंग वर्म, बॉल और नट टाइप
इलेक्ट्रिकल्स12वीं 75 एएच बैटरी, 12 वीं 36 ए एल्टर्नेटर
कुल वजन1720 किलोग्राम
ईंधन टैंक कैपेसिटी47 लीटर

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपके लिए 35 एचपी का सबसे सस्ता ट्रैक्टर लेकर आए हैं जो की कम कीमत के साथ-साथ खेती के सभी कार्य करने के लिए उपयुक्त हैं, आप अपनी लोकेशन के हिसाब से इन ट्रैक्टरों का चयन कर सकते हैं .किसान भाइयों सबसे पहले आपको किसी भी ट्रैक्टर को खरीदने से पहले यह देखना होगा कि उस ट्रैक्टर का सर्विस सेंटर आपसे कितनी दूरी पर है और वह कंपनी कितने जल्दी समय में आप तक ट्रैक्टर के पार्ट्स पहुंचा देती है .
बहुत सारी कंपनियां ऐसी है जो कि लगभग पूरे भारतवर्ष में फैल चुकी है और दूर-दूर तक के गांव में उनके पार्ट्स और सर्विस बहुत आसानी से पहुंच जाती है .
Note – दोस्तों अलग-अलग राज्यों में इन ट्रैक्टरों की कीमत अलग-अलग हो सकती है इसलिए अगर आप कीमत को लेकर गंभीर है तो आप नजदीकी सर्विस सेंटर ट्रैक्टर की जानकारी ले सकते हैं अन्यथा आप हमें अपने राज्य का नाम और अपनी लोकेशन कमेंट करें हम आप तक ट्रैक्टर की सही कीमत पहुंचा देंगे

also read

ट्रैक्टर और उपयोग

छोटे किसानों के कृषि यंत्र

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *